Trending News

April 25, 2025 8:33 AM

अमेरिका के अलास्का एयरपोर्ट पर भारतीय महिला के साथ दुर्व्यवहार:

indian-woman-mistreated-at-alaska-airport-by-male-officer

पुरुष अधिकारी ने की तलाशी, नहीं दी शौचालय या फोन की अनुमति

अलास्का/नई दिल्ली। अमेरिका के अलास्का स्थित एंकोरेज एयरपोर्ट पर एक भारतीय महिला यात्री के साथ कथित दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। गुजरात की रहने वाली 31 वर्षीय महिला उद्यमी श्रुति चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया कि अमेरिका में उन्हें करीब 8 घंटे तक हिरासत में रखा गया, जहां न केवल एक पुरुष अधिकारी ने उनकी तलाशी ली, बल्कि उन्हें शौचालय तक इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई।

पॉवर बैंक बना परेशानी की वजह

श्रुति ने लिखा कि उनके पर्स में रखा पॉवर बैंक अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों को संदिग्ध लगा, जिसके कारण उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद उनसे घंटों तक लगातार सवाल-जवाब किए गए। श्रुति का आरोप है कि पूछताछ के दौरान उन्हें न तो फोन करने दिया गया और न ही किसी महिला अधिकारी से संपर्क करने का मौका मिला।

“गरम कपड़े उतारने को कहा गया”

श्रुति ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान उन्हें एक ठंडे कमरे में ले जाया गया और वहां एक पुरुष अधिकारी ने उन्हें गरम कपड़े उतारने को कहा। यह प्रक्रिया कैमरे के सामने की गई, लेकिन श्रुति का कहना है कि यह न केवल अपमानजनक था बल्कि पूरी तरह से अमानवीय भी

उड़ान छूटी, मानसिक प्रताड़ना का आरोप

हिरासत और पूछताछ की वजह से श्रुति की आगे की उड़ान छूट गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना ने उन्हें गहरी मानसिक यातना दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर को भी टैग किया और इस मामले में भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की।

नियमों का उल्लंघन: महिला की तलाशी महिला अधिकारी ही कर सकती है

मामले में खास बात यह है कि अमेरिका के परिवहन सुरक्षा प्रशासन (TSA) के नियमों के अनुसार किसी महिला यात्री की तलाशी महिला अधिकारी ही कर सकती है। किसी भी स्थिति में बिना सहमति के पुरुष अधिकारी द्वारा की गई तलाशी नियम और कानून का उल्लंघन मानी जाती है।

यह घटना न केवल अमेरिकी सिस्टम पर सवाल उठाती है, बल्कि विदेशों में भारतीय नागरिकों के साथ हो रहे व्यवहार पर भी गंभीर चिंता का विषय बन गई है। इस बीच, सोशल मीडिया पर #ShrutiChaturvedi ट्रेंड कर रहा है और लोग इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram