बीजिंग/नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच एक नया मोर्चा मीडिया की विश्वसनीयता को लेकर खुल गया है। चीन में भारतीय दूतावास ने चीन के सरकारी मीडिया संस्थान ग्लोबल टाइम्स को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि वह भारत से संबंधित संवेदनशील मामलों पर गलत और भ्रामक जानकारी फैलाने से बाज आए।
दूतावास ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ग्लोबल टाइम्स को सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान से जुड़ी खबरें पोस्ट करने से पहले उनकी सत्यता की जांच करनी चाहिए – विशेषकर भारतीय सेना की हालिया आतंक रोधी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में।
ग्लोबल टाइम्स पर झूठ फैलाने का आरोप
दरअसल, ग्लोबल टाइम्स ने भारत की ओर से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक से जुड़ी कुछ जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जो भारतीय अधिकारियों के अनुसार, पूरी तरह से तथ्यहीन और भ्रामक थी।
इसके जवाब में चीन स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:
“प्रिय ग्लोबल टाइम्स न्यूज, हम आपको सलाह देते हैं कि इस तरह की गलत जानकारी डालने से पहले अपने तथ्यों की जांच करें और स्रोतों को परखें।”
(1/n) Dear @globaltimesnews , we would recommend you verify your facts and cross-examine your sources before pushing out this kind of dis-information. https://t.co/xMvN6hmrhe
— India in China (@EOIBeijing) May 7, 2025
सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं फर्जी तस्वीरें और दावे
भारतीय दूतावास ने यह भी बताया कि कई पाकिस्तान-समर्थक सोशल मीडिया अकाउंट्स जानबूझकर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठी जानकारी फैला रहे हैं। इन फर्जी पोस्ट्स के जरिए यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमान को मार गिराया है।
हालांकि, भारत सरकार के PIB Fact Check हैंडल द्वारा इन दावों को खारिज कर दिया गया है। दूतावास ने इसी फैक्ट चेक का हवाला देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही जिस तस्वीर को हाल की घटना बताया जा रहा है, वह दरअसल वर्ष 2021 की है, जब मोगा (पंजाब) में भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
(3/n) @PIBFactCheck had brought to light instances of fake news with old images showing crashed aircrafts being re-circulated in various forms in the current context of #OperationSindoor.
— India in China (@EOIBeijing) May 7, 2025
While one is from an earlier incident involving an Indian Air Force (IAF) MiG-29 fighter jet… pic.twitter.com/QVKUplKYry
मीडिया संस्थानों से जिम्मेदारी की अपील
दूतावास ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों में मीडिया की भूमिका बेहद अहम होती है और किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले तथ्यों की पुष्टि करना उनका दायित्व है। उन्होंने चेताया कि अफवाहें और झूठे दावे न केवल जनता को गुमराह करते हैं बल्कि क्षेत्रीय शांति को भी खतरे में डाल सकते हैं।
भारत की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया है, और इस पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं।