पहले वनडे में भारत की शानदार जीत, इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया
साउथैम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 258 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने यह लक्ष्य 48.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इंग्लैंड की पारी: शुरुआती झटकों के बाद संभली पारी
इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने आठ रन के स्कोर पर एमी जोंस को सिर्फ 1 रन पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके कुछ ही देर बाद टैमी ब्यूमोंट भी गौड़ की गेंद पर LBW आउट हो गईं और इंग्लैंड का स्कोर 20/2 हो गया।
इसके बाद स्किवर ब्रंट और एमा लैंब ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन की अहम साझेदारी कर पारी को संभाला। ब्रंट ने 41 और लैंब ने 39 रन बनाए। दोनों को स्पिनर स्नेह राणा ने आउट किया।
इंग्लैंड की सबसे बड़ी साझेदारी सोफिया डंकली और एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई, जिसमें दोनों ने 106 रन जोड़े। डंकली ने 92 गेंदों पर 83 रन और डेविडसन-रिचर्ड्स ने 73 गेंदों पर 53 रन बनाए।
डंकली ने बाद में सोफी एक्लेस्टोन के साथ 37 गेंदों पर 55 रन की तेज साझेदारी भी की। एक्लेस्टोन ने नाबाद 23 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 258/6 का स्कोर खड़ा किया।
भारत की ओर से स्नेह राणा और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अमनजोत कौर और श्री चरानी को एक-एक सफलता मिली।
भारत की पारी: मंधाना-रावल ने दी मजबूत शुरुआत, दीप्ति ने दिलाई जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतीक्षा रावल ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। मंधाना 28 रन बनाकर आउट हुईं, वहीं रावल ने 37 रन की पारी खेली। दोनों ओपनर आउट होने के बाद मध्यक्रम में थोड़ी लड़खड़ाहट दिखी।
हरलीन देओल ने 27 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। लेकिन इसके बाद दीप्ति शर्मा ने एक छोर संभाल लिया।

दीप्ति ने पहले जेमिमा रोड्रिग्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की, फिर अमनजोत कौर के साथ सातवें विकेट के लिए नाबाद 33 रन जोड़े। दीप्ति ने 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अंत तक नाबाद 62 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

अमनजोत कौर ने भी 14 गेंदों में 20 रन बनाकर दीप्ति का अच्छा साथ दिया। भारत ने यह मुकाबला 48.2 ओवर में 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!