भारत ने तीसरे दिन ही जीता अहमदाबाद टेस्ट, वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया

जडेजा और कुलदीप की फिरकी के आगे विंडीज पस्त, भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

अहमदाबाद, 4 अक्टूबर।
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला सिर्फ तीन दिनों में समाप्त करते हुए पारी और 140 रनों से शानदार जीत दर्ज की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की फिरकी और तेज़ी दोनों ने कैरेबियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। इसके साथ ही भारत ने सीरीज़ में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है।


भारतीय फिरकी का जलवा, वेस्टइंडीज 146 पर ढेर

मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सिर्फ 45.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा रवींद्र जडेजा का, जिन्होंने अपनी शानदार फिरकी से 4 विकेट झटके।

  • जडेजा ने जॉन कैंपबेल (14), ब्रेंडन किंग (5), शाई होप (1) और जोहान लेयने (14) के विकेट अपने नाम किए।
  • मोहम्मद सिराज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से 3 विकेट झटके — जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन और तेगनारायण चंद्रपॉल को पवेलियन भेजा।
  • कुलदीप यादव ने 2 और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए एलिक एथनाज (38) और जस्टिन ग्रीव्स (25) ही थोड़ी देर तक टिक पाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की सटीक लाइन और लेंथ के सामने टिक नहीं सके।


भारत की पहली पारी में बल्लेबाजों की चमक

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 448/5 पर घोषित की थी।

  • केएल राहुल (105) ने बतौर ओपनर अपना 10वां टेस्ट शतक लगाया और शानदार फार्म में दिखाई दिए।
  • ध्रुव जुरेल (125) ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा, वहीं
  • रवींद्र जडेजा (104 नाबाद) ने एक बार फिर साबित किया कि वे भारत के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडरों में से एक हैं।

इन तीनों के शतकों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज पर 286 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी।

publive-image

पहले दिन से ही भारत का दबदबा

मैच की शुरुआत से ही भारत ने वेस्टइंडीज को किसी भी मोर्चे पर मौका नहीं दिया।
पहली पारी में वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 162 रन पर ढेर हो गई थी। मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और जडेजा ने मिलकर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया था।

इसके बाद जब भारत बल्लेबाजी करने उतरा तो सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी और मध्यमक्रम ने बढ़िया तालमेल से स्कोर को मजबूत किया।

publive-image

तीसरे दिन का रोमांच: लंच से पहले ही तय हो गई दिशा

तीसरे दिन जब खेल शुरू हुआ तो वेस्टइंडीज 66/5 पर संघर्ष कर रही थी। लंच तक भारत का पलड़ा पूरी तरह भारी था। इसके बाद सिराज और कुलदीप यादव ने दूसरे सेशन में विंडीज के निचले क्रम को ढहाकर जीत तय कर दी।

37वें ओवर में सिराज ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए — उन्होंने जस्टिन ग्रीव्स को LBW किया और जोमेल वारिकन को गिल के हाथों कैच कराया।
43वें ओवर में जडेजा ने अपना चौथा विकेट लिया, जब उन्होंने जोहान लेयने को सिराज के हाथों कैच कराया।
अंतिम झटका कुलदीप यादव ने 46वें ओवर की पहली गेंद पर जैडन सील्स को कैच आउट कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।


अहम पलों की झलक

  • तीसरी पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह की तेज़ बाउंसर एलिक एथनाज के हेलमेट पर लगी, जिससे खेल कुछ देर रुका। मेडिकल टीम ने आकर जांच की और एथनाज को नया हेलमेट पहनना पड़ा।
  • भारतीय फील्डिंग शानदार रही। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन कैच लपके।
  • टीम इंडिया के हर गेंदबाज ने योजना बनाकर गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज को लगातार दबाव में रखा।
publive-image

कप्तान शुभमन गिल का नेतृत्व और टीम का आत्मविश्वास

कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारत ने यह मैच पूरी रणनीति के साथ खेला। गिल ने बल्लेबाजी क्रम में सही बदलाव किए और गेंदबाजों को मौके पर इस्तेमाल किया। उनकी कप्तानी में टीम के प्रदर्शन में नयापन और आक्रामकता दोनों देखने को मिले।


दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से नई दिल्ली में

सीरीज़ का दूसरा और अंतिम टेस्ट 10 अक्टूबर से नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच में भी जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप की कोशिश करेगी।

भारतीय टीम इस जीत के साथ न केवल सीरीज़ में आगे है बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में भी महत्वपूर्ण अंक हासिल कर चुकी है।