October 15, 2025 11:31 PM

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में भारत की दमदार शुरुआत, श्रीलंका पर 59 रन से जीत

india-vs-sri-lanka-womens-world-cup-2025

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने श्रीलंका को 59 रन से हराया, दीप्ति शर्मा बनीं दूसरी सबसे सफल भारतीय गेंदबाज

गुवाहाटी। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए श्रीलंका को 59 रन से हराया। गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 8 विकेट खोकर 269 रन बनाए। बारिश के कारण मैच 47-47 ओवर का कर दिया गया था और DLS मैथड से एक रन जुड़कर लक्ष्य 271 तय हुआ। जवाब में श्रीलंका की टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर सिमट गई।


भारत की बल्लेबाजी: सधी शुरुआत, बीच के ओवरों में संभला खेल

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही।

  • स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने पारी को स्थिरता दी।
  • जेमिमा रॉड्रिग्ज और ऋचा घोष ने बीच के ओवरों में तेज खेल दिखाया।
  • अंत में दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने उपयोगी रन जोड़कर टीम का स्कोर 269 तक पहुँचाया।

श्रीलंका की ओर से इनोका राणावीरा सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 4 विकेट झटके।


श्रीलंका की पारी: अटापट्टू की कोशिश नाकाम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत निराशाजनक रही।

  • टीम ने केवल 30 रन पर पहला विकेट गंवा दिया।
  • कप्तान चामरी अटापट्टू (43 रन) और समरविक्रमा ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की।
  • लेकिन जैसे ही यह साझेदारी टूटी, श्रीलंका ने लगातार विकेट गंवाए और पूरी टीम 211 रन पर ढेर हो गई।

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

  • दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजों को दबाव में रखा।
  • स्नेह राणा को 2 विकेट मिले।
  • बाकी गेंदबाजों ने भी नियमित अंतराल पर विकेट झटक कर श्रीलंका की उम्मीदों को तोड़ दिया।

रिकॉर्ड और खास बातें

  • श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू ने अपने करियर का 59वां वनडे कप्तान के रूप में खेला। इसके साथ ही उन्होंने शशिकला श्रीवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
  • भारत की दीप्ति शर्मा वनडे क्रिकेट में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज बन गईं। उन्होंने नीतू डेविड को पीछे छोड़ दिया।
  • भारत की जीत में गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों का भी संतुलित प्रदर्शन देखने को मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़ और श्री चरणी।

श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलासुरिया, सुगंधिका कुमारी, उद्देशिका प्रबोधनी और इनोका राणावीरा।


भारत की जीत का महत्व

यह जीत भारत के लिए बेहद अहम है क्योंकि टूर्नामेंट में मजबूत शुरुआत टीम को आत्मविश्वास देती है। अगले मैचों में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमों से भिड़ना है। ऐसे में श्रीलंका पर मिली यह जीत आगामी चुनौतियों से निपटने में टीम को मनोबल प्रदान करेगी।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram