July 4, 2025 4:11 PM

हेडिंग्ले में भारत की दमदार शुरुआत, जायसवाल-राहुल की फिफ्टी साझेदारी से इंग्लैंड पर दबाव

: india-vs-england-headingley-test-day1-start

साई सुदर्शन का डेब्यू, टीम इंडिया बिना विकेट गंवाए 77 पर

लीड्स।
भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 का पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हो गया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने शुरूआती सेशन में शानदार लय दिखाते हुए मेज़बान टीम की रणनीति को पलट कर रख दिया।

पहले सेशन का खेल जब तक जारी रहा, तब तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए थे। सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने सतर्कता और आक्रामकता का संतुलन साधते हुए पहले घंटे में इंग्लिश गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।


पहली बार 10 ओवर तक विकेट नहीं गिरा

हेडिंग्ले की पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों की मदद को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड ने गेंदबाज़ी चुनी, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने 10 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया — और यह इस मैदान पर बीते 7 टेस्ट मैचों में पहली बार हुआ है।

यशस्वी और राहुल ने आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 15वें ओवर तक 50 रनों की साझेदारी पूरी की। यह साझेदारी भारतीय टीम को शुरुआती मजबूती देने में अहम रही। राहुल ने 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर तीन रन लेकर इस मील के पत्थर तक टीम को पहुंचाया।


साई सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू

भारत के लिए साई सुदर्शन ने इस मैच में टेस्ट डेब्यू किया है। उन्हें पूर्व बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने डेब्यू कैप भेंट की। सुदर्शन भारत के 317वें टेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं। खास बात यह है कि सुदर्शन 20 जून को टेस्ट डेब्यू करने वाले चौथे भारतीय हैं। उनसे पहले इसी तारीख को राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली ने डेब्यू किया था — और तीनों ही आगे चलकर भारतीय क्रिकेट के स्तंभ बने।


दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पॉप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।


पहले सेशन में भारतीय बल्लेबाजों का संयम और आत्मविश्वास

इंग्लैंड ने क्रिस वोक्स और जोश टंग के साथ नई गेंद से आक्रमण शुरू किया, लेकिन राहुल और जायसवाल ने शानदार तकनीक का प्रदर्शन किया। राहुल ने ड्राइव और फ्लिक से रन जुटाए, जबकि जायसवाल ने अपनी तेज़ रिफ्लेक्स और चतुराई से इंग्लिश बॉलिंग पर जवाबी हमला किया।

दोनों बल्लेबाज अब तक 50+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर चुके हैं और पहले दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के स्कोरबोर्ड पर 77 रन जोड़ लिए हैं।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram