एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी: यशस्वी जायसवाल का मैनचेस्टर में अर्धशतक, केएल राहुल ने पूरे किए 1000 रन
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने मजबूत शुरुआत की है। इंग्लैंड द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने सूझबूझ से खेलते हुए शुरुआती सत्र में ही अपनी पकड़ मजबूत बना ली।
दोपहर के सत्र तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन क्रीज पर डटे हुए हैं। यशस्वी ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने ब्रायडन कार्स की गेंद पर पॉइंट की दिशा में रन लेकर फिफ्टी पूरी की। यह मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर किसी भारतीय ओपनर का 51 साल बाद पहला अर्धशतक है। इससे पहले 1974 में महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस मैदान पर दो पारियों में 101 और 58 रन बनाए थे।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-1089.png)
केएल राहुल ने पूरा किया इंग्लैंड में 1000 रन का आंकड़ा
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने इस मुकाबले में 46 रनों की अहम पारी खेली। हालांकि वे अर्धशतक से चूक गए और क्रिस वोक्स की गेंद पर स्लिप में जैक क्रॉली के हाथों कैच होकर आउट हो गए। इसके बावजूद, राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर अपने टेस्ट करियर के 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। इस उपलब्धि ने उनकी इस पारी को ऐतिहासिक बना दिया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-1085-1024x768.png)
साई सुदर्शन की सतर्कता से टला रनआउट
एक रोमांचक क्षण तब आया जब जायसवाल ने अपनी फिफ्टी पूरी करने के लिए रन दौड़ा। पॉइंट पर खड़े फील्डर ने तेज डायरेक्ट थ्रो स्ट्राइक एंड पर मारा, लेकिन साई सुदर्शन की चुस्ती-फुर्ती के चलते रनआउट होने से बाल-बाल बच गए। यह पल इंग्लिश फील्डिंग की सतर्कता और भारतीय बल्लेबाजों की सजगता दोनों को दर्शाता है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-1087.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-1088.png)
डेब्यू कर रहे अंशुल कम्बोज को मिली टेस्ट कैप
भारत की ओर से युवा तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को टेस्ट कैप दी गई है। उन्हें पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने टेस्ट कैप पहनाई। अंशुल के चयन से यह संकेत मिलता है कि टीम मैनेजमेंट युवा प्रतिभाओं को मौका देने के लिए प्रतिबद्ध है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-1086.png)
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स।
भारत ने संभाली शुरुआती बढ़त
जहां एक ओर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर अपने गेंदबाजों पर भरोसा जताया, वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने धैर्य और अनुशासन के साथ बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती सत्र में इंग्लैंड को कोई खास सफलता नहीं दी। हालांकि केएल राहुल का विकेट जरूर गिरा, लेकिन जायसवाल और साई सुदर्शन की जोड़ी ने लय बनाकर रखी हुई है।
यदि भारतीय बल्लेबाज इस लय को बनाए रखते हैं, तो वे इस टेस्ट में पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं, जो उन्हें जीत की ओर अग्रसर कर सकता है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-1087.png)