भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 142 रन से हरा दिया और सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया, जबकि हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट हासिल किए।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/india-18.avif)
भारत की दमदार बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 112 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा ने 58 रन का योगदान दिया। विराट कोहली ने भी 45 रनों की उपयोगी पारी खेली। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए।
इंग्लैंड की कमजोर शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव में रखा। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की और शुरुआती झटके दिए। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने 52 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। पूरी टीम 38.4 ओवर में 180 रन पर सिमट गई।
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारत की ओर से हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने भी महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। गेंदबाजों ने शानदार लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
मैच का स्कोरकार्ड
भारत - 322/7 (50 ओवर)
- शुभमन गिल - 112 (118)
- रोहित शर्मा - 58 (62)
- विराट कोहली - 45 (50)
- आदिल रशीद - 3/56
- जोफ्रा आर्चर - 2/64
इंग्लैंड - 180/10 (38.4 ओवर)
- जोस बटलर - 52 (68)
- जॉनी बेयरस्टो - 34 (40)
- बेन स्टोक्स - 27 (32)
- हर्षित राणा - 2/32
- अर्शदीप सिंह - 2/28
- कुलदीप यादव - 2/34
भारत ने इस जीत के साथ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से जीत ली और अपने शानदार प्रदर्शन से प्रशंसकों को खुश कर दिया।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/TeamIndiaODI7.jpg)