कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 305 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम 49.5 ओवर में 304 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से जो रूट और बेन डकेट ने शानदार बल्लेबाजी की। रूट ने 69 रन की पारी खेली, जबकि डकेट ने 65 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान जोस बटलर ने 42 रन जोड़े। भारत की गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा सबसे सफल रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके।
भारत की पारी में शानदार शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी निभाई। गिल ने 60 रन बनाए, लेकिन जैमी ओवरटन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन वह ज्यादा देर टिक नहीं सके और सिर्फ 5 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए।
रोहित शर्मा का शतक
वहीं, रोहित शर्मा ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए महज 76 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए चौकों और छक्कों की बारिश कर दी। उनके साथ श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं। 26.4 ओवर के खेल के बाद भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए हैं और जीत की ओर तेजी से बढ़ रही है।
अब देखना होगा कि भारतीय टीम इस मजबूत स्थिति का फायदा उठाकर सीरीज में बढ़त बना पाती है या नहीं।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/rohit-sharma-century-bcci-.webp)