एशिया कप 2025: भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव चमके
टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सुपर-4 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल का टिकट पक्का किया। इस जीत के साथ भारत के अब चार अंक हो गए हैं, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश के दो-दो अंक हैं। ऐसे में अब दोनों टीमों के बीच होने वाले आखिरी सुपर-4 मुकाबले का विजेता ही भारत के साथ खिताबी मुकाबले में जगह बना पाएगा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1222-1024x670.png)
भारत की दमदार बल्लेबाज़ी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए पारी को गति दी। उन्होंने सिर्फ़ 37 गेंदों पर 75 रन ठोक डाले, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे। अभिषेक की इस धमाकेदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1220-1024x819.png)
उनका साथ हार्दिक पंड्या ने दिया, जिन्होंने 38 रन का योगदान किया। शुभमन गिल ने भी 29 रन बनाए। इस दौरान बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके, जबकि मुस्तफिजुर रहमान और अन्य गेंदबाज़ों को एक-एक सफलता मिली।
बांग्लादेश की पारी और भारतीय गेंदबाजों का जलवा
169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। सलामी बल्लेबाज़ सैफ हसन ने जरूर 69 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। 9 बल्लेबाज़ दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। भारतीय गेंदबाज़ों ने लगातार दबाव बनाए रखा और बांग्लादेश की पारी 19.3 ओवर में 127 रन पर सिमट गई।
कुलदीप यादव भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। उन्होंने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 सफलता मिली, जबकि अक्षर पटेल और तिलक वर्मा को एक-एक विकेट मिला।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1221.png)
मैच के अहम मोड़
- बांग्लादेश के कप्तान जाकिर अली 13वें ओवर में सूर्यकुमार यादव की सीधी थ्रो पर रनआउट हो गए।
- 14वें ओवर में सैफ हसन ने छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की, लेकिन टीम को जीत की राह पर नहीं ला सके।
- 16वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने सैफुद्दीन को आउट किया। इस ओवर में सैफ हसन के दो कैच भारतीय खिलाड़ियों ने टपकाए भी।
- 18वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने सैफ हसन का अहम विकेट लेकर बांग्लादेश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
- कुलदीप यादव ने लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाकर मैच भारत की झोली में डाल दिया।
रहमान का कीर्तिमान
मैच में हार के बावजूद बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान ने खास रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 150 विकेट पूरे किए। रहमान ने यह उपलब्धि 117वीं पारी में हासिल की और बांग्लादेश के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए। उन्होंने शाकिब अल हसन (149 विकेट) को पीछे छोड़ दिया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1223-1024x676.png)
भारत की फाइनल तक की राह
इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप के फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। भारत के खाते में 4 अंक हो गए हैं, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश 2-2 अंकों पर हैं। दोनों टीमों का आखिरी मुकाबला नतीजा तय करेगा कि कौन भारत के साथ फाइनल खेलेगा। श्रीलंका की टीम लगातार हार झेलने के बाद पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1219-1024x795.png)
टीम इंडिया का यह प्रदर्शन दिखाता है कि खिलाड़ी बड़े मंच पर खुद को साबित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बल्लेबाज़ी में आक्रामकता और गेंदबाज़ी में सटीकता ने भारत को फाइनल तक पहुंचा दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि खिताबी जंग में भारत का सामना किससे होता है – पाकिस्तान से या बांग्लादेश से।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1223.png)