अभिषेक शर्मा की 68 रनों की शानदार पारी भी न बचा सकी टीम इंडिया की डगमगाती बल्लेबाज़ी
भारत दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया से 4 विकेट से हारा, अभिषेक शर्मा की 68 रन की पारी बेकार; सीरीज में कंगारू टीम 1-0 से आगे
मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मात्र 13.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-1438.png)
भारतीय पारी: शुरुआत से लड़खड़ाई बल्लेबाज़ी, अभिषेक शर्मा बने इकलौते योद्धा
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा गया, लेकिन पारी की शुरुआत ही बेहद खराब रही।
पावरप्ले के भीतर ही शीर्ष क्रम पूरी तरह बिखर गया।
- शुभमन गिल 5 रन बनाकर जोश हेज़लवुड की गेंद पर आउट हुए।
- संजू सैमसन 2 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर LBW हुए।
- तिलक वर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
- कप्तान सूर्यकुमार यादव भी सिर्फ 1 रन बनाकर हेज़लवुड का शिकार बने।
सिर्फ 6 ओवर के भीतर टीम इंडिया का स्कोर 40 रन पर 4 विकेट था।
इसके बाद युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक छोर संभालते हुए जुझारू बल्लेबाजी की। उन्होंने 37 गेंदों पर 68 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
अभिषेक ने हर्षित राणा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
हर्षित राणा ने 23 गेंदों पर 35 रन बनाए, जबकि अन्य बल्लेबाज दो अंकों तक भी नहीं पहुंच सके।
भारत की पारी 18.4 ओवर में 125 रन पर सिमट गई।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-1441-1024x745.png)
ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेज़लवुड ने 3 विकेट, नाथन एलिस और जेवियर बार्टलेट ने 2-2 विकेट और मार्कस स्टोयनिस ने 1 विकेट हासिल किया।
दो बल्लेबाज रनआउट हुए।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-1442.png)
ऑस्ट्रेलिया की पारी: ट्रैविस हेड की तेज़ शुरुआत, फिर भी बुमराह ने दिलाई झलक वापसी की
126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने आक्रामक शुरुआत की।
ट्रैविस हेड और जोश इंग्लिस ने पहले ही ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की।
हेड ने 20 गेंदों में 28 रन बनाए और टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाई।
पांचवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने हेड को बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच में आउट कराया — तिलक वर्मा ने बाउंड्री के बाहर जाकर बॉल को हवा में उछाला और फिर वापस अंदर आकर बेहतरीन कैच पकड़ा।
इसी ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-1440-1024x576.png)
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी रही आक्रामक, 13.2 ओवर में मैच खत्म
पावरप्ले खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 56 रन पर 1 विकेट था, और टीम ने भारत की तुलना में बेहतर शुरुआत की थी।
जोश इंग्लिस (31 रन) और मिचेल मार्श (24 रन) ने टीम की पारी को संभाला।
हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने 13वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर मिचेल ओवेन और मैथ्यू शॉर्ट को आउट कर भारत को दो झटके दिए।
बुमराह की गेंदबाजी ने कुछ देर के लिए मैच में रोमांच वापस ला दिया, लेकिन लक्ष्य बहुत छोटा था।
टिम डेविड (20 रन) और मार्कस स्टोयनिस (17 रन) ने मिलकर मैच को आसानी से खत्म कर दिया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 13.2 ओवर में 6 विकेट पर 126 रन बनाकर जीत दर्ज की।
भारतीय गेंदबाजों की मेहनत बेअसर
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट, जबकि वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।
लेकिन बल्लेबाजों की नाकामी के कारण गेंदबाजों के पास बचाव के लिए पर्याप्त रन नहीं थे।
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 की बढ़त, अगला मुकाबला 2 नवंबर को हॉबर्ट में
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
पहला मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा था।
अब सीरीज का तीसरा टी-20 मुकाबला 2 नवंबर को हॉबर्ट में खेला जाएगा, जहां भारत को वापसी के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेज़लवुड।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-1443.png)