केंद्रीय वाणिज्य मंत्री बोले – किसानों, मछुआरों और एमएसएमई के हितों से समझौता नहीं होगा
अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता सौहार्दपूर्ण माहौल में आगे बढ़ रही : पीयूष गोयल
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) को लेकर बातचीत सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक माहौल में जारी है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत अपने किसानों, मछुआरों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जब तक इन वर्गों के हित सुरक्षित नहीं हो जाते, तब तक कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।
सौहार्दपूर्ण वातावरण में चल रही वार्ता
नई दिल्ली में जीएसटी बचत उत्सव के अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच बीटीए को लेकर रचनात्मक और मित्रवत बातचीत चल रही है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच संवाद में आपसी सम्मान और समानता का भाव है, और भारत किसी भी परिस्थिति में अपने हितों से समझौता नहीं करेगा।
गोयल ने कहा — “भारत के किसानों, मछुआरों और एमएसएमई क्षेत्र की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। जब तक देश के हितों को पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं कर लिया जाता, तब तक किसी भी प्रकार का व्यापार समझौता संभव नहीं है।”

वैश्विक चुनौतियों के बावजूद निर्यात में वृद्धि
केंद्रीय मंत्री ने भरोसा जताया कि अमेरिकी शुल्कों और वैश्विक आर्थिक अस्थिरता के बावजूद भारत के निर्यात में निरंतर वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 के पहले छह महीनों (अप्रैल से सितंबर) के दौरान भारत के वस्तु एवं सेवा निर्यात में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि “भारत की अर्थव्यवस्था में स्थिरता और आत्मनिर्भरता के कारण वैश्विक परिदृश्य में भी हमारे व्यापार की स्थिति मजबूत बनी हुई है। आने वाले समय में भारत अमेरिकी बाजार में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएगा।”
जीएसटी से उपभोक्ताओं को 2.5 लाख करोड़ रुपये का लाभ
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोयल ने बताया कि अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था यानी जीएसटी ने आम उपभोक्ताओं को बड़ा आर्थिक लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि अब तक जीएसटी दरों में कटौती से देश के उपभोक्ताओं को लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये का लाभ मिला है।
वाणिज्य मंत्री ने कहा — “अप्रत्यक्ष कर हर भारतीय नागरिक को प्रभावित करता है। जीएसटी कटौती के माध्यम से आम जनता की जेब में पैसे बचे हैं और अर्थव्यवस्था को भी प्रोत्साहन मिला है। इसका गुणक प्रभाव बाजार में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।”
नवरात्रि में खुदरा बिक्री में उछाल
पीयूष गोयल ने नवरात्रि के दौरान खुदरा बिक्री में आई अभूतपूर्व वृद्धि का उदाहरण देते हुए कहा कि देश में उपभोग का माहौल बहुत सकारात्मक है। उन्होंने बताया —
“मारुति सुजुकी की 1.65 लाख गाड़ियां केवल नवरात्रि के आठ दिनों में बिकी हैं। वहीं महिंद्रा की बिक्री में 60 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। यह दर्शाता है कि देश की अर्थव्यवस्था में उपभोक्ता विश्वास लगातार बढ़ रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में “स्वदेशी भावना” मजबूत हुई है। अब देश के हर घर में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का उत्साह है।

समावेशी विकास की दिशा में भारत
वाणिज्य मंत्री ने कहा कि भारत में समावेशी विकास अब धरातल पर उतर रहा है। उन्होंने कहा — “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के हर घर तक शौचालय, स्वच्छ जल और बिजली पहुंची है। अब भारत केवल आर्थिक विकास नहीं कर रहा, बल्कि सामाजिक समानता और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी अग्रसर है।”
अमेरिका से मजबूत साझेदारी की उम्मीद
गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध नई ऊँचाइयों पर पहुँचने वाले हैं। दोनों देशों के बीच निवेश, प्रौद्योगिकी और सेवा क्षेत्र में व्यापक अवसर मौजूद हैं। भारत इस साझेदारी को “न्यायसंगत और परस्पर लाभकारी” आधार पर आगे बढ़ाना चाहता है।
उन्होंने कहा कि “भारत और अमेरिका दोनों लोकतांत्रिक देश हैं और समान मूल्यों पर विश्वास करते हैं। ऐसे में व्यापारिक समझौते केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि वैश्विक स्थिरता के प्रतीक होंगे।”
‘विकास, विश्वास और वैश्विक नेतृत्व’ की दिशा में भारत
गोयल ने कहा कि भारत आज ‘विकास, विश्वास और वैश्विक नेतृत्व’ के मार्ग पर है। उन्होंने कहा कि भारत अब वैश्विक मंच पर एक निर्णायक आर्थिक शक्ति के रूप में उभर चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ ही दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ व्यापारिक सहयोग को मजबूत कर रहा है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
- खाद-बीज में गड़बड़ी करने वालों पर सरकार का सख्त वार: शिवराज सिंह चौहान बोले – किसानों से धोखा बर्दाश्त नहीं होगा
- वॉट्सएप में सेंधमारी पर इज़रायली जासूसी कंपनी NSO को अमेरिकी अदालत का करारा झटका, देश से बाहर करने की चेतावनी
- ये है नए भारत की ताकत: राफेल वाले फ्रांस को भाया भारत का ‘पिनाका रॉकेट सिस्टम’, आर्मी चीफ ने जताई साझेदारी की इच्छा
- सबरीमाला सोना चोरी मामला: एसआईटी की जांच तेज, मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी के घर हुई तलाशी
- रूप चौदस पर जानिए कैसे निखारे अपना रूप और ऊर्जा, साथ ही कौन-से मंत्र से होता है सौंदर्य व आकर्षण में वृद्धि