भारत-ब्रिटेन में 12 समझौतों पर सहमति, मोदी-स्टार्मर ने तकनीक, शिक्षा और निवेश पर की व्यापक वार्ता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के बीच मुंबई में उच्च स्तरीय वार्ता
नई दिल्ली। भारत और ब्रिटेन के बीच गुरुवार को हुई उच्च स्तरीय वार्ता में दोनों देशों ने प्रौद्योगिकी, शिक्षा, निवेश, नवाचार, स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन और रक्षा-सुरक्षा सहित 12 बिंदुओं पर नई पहल और समझौते किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के बीच यह बैठक मुंबई में हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी (Comprehensive Strategic Partnership) की समीक्षा करते हुए सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान की।
🌐 दोनों देशों ने साझा विकास के संकल्प को दोहराया
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा कि यह बैठक दोनों देशों के नागरिकों के हित में एक मज़बूत, टिकाऊ और भविष्य उन्मुख साझेदारी को सुदृढ़ करेगी। वार्ता में व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (CETA), शिक्षा और अनुसंधान, हरित ऊर्जा, नवाचार और रक्षा सहयोग, तथा लोगों के बीच संबंधों पर विशेष चर्चा हुई। दोनों देशों ने हिंद-प्रशांत, यूक्रेन और पश्चिम एशिया की स्थितियों पर भी विचार-विमर्श किया।
💬 मोदी बोले — सीईटीए युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगा
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ (X) पर लिखा —
“भारत-यूके व्यापक आर्थिक व्यापार समझौता (CETA) एक अभूतपूर्व पहल है। यह युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोलेगा, व्यापार बढ़ाएगा और उद्योगों व उपभोक्ताओं दोनों के लिए लाभकारी होगा।”
India's digital ecosystem is setting global standards for innovation and inclusion. Addressing the Global Fintech Fest 2025 in Mumbai. https://t.co/65bZqzTH7a
उन्होंने बताया कि बैठक में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), रक्षा, सतत विकास, और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे विषयों पर भी गहन चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिटिश विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से मिलना सौभाग्य की बात रही और भारत-ब्रिटेन शैक्षिक व सांस्कृतिक संबंधों को और आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।
🛰️ धनबाद में बनेगा भारत-यूके सैटेलाइट परिसर
विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी एंड इनोवेशन सेंटर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर संयुक्त केंद्र, महत्वपूर्ण खनिज उद्योग गिल्ड, और आईआईटी-आईएसएम धनबाद में एक नया सैटेलाइट परिसर स्थापित किया जाएगा। साथ ही, क्रिटिकल मिनरल सप्लाई चेन ऑब्ज़र्वेटरी (Phase-2) और बायोमेडिकल रिसर्च करियर प्रोग्राम (Phase-3) की भी शुरुआत की गई।
🎓 शिक्षा क्षेत्र में भी कई अहम समझौते
भारत-यूके शिक्षा सहयोग के तहत:
बेंगलुरू में लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी का परिसर खोलने के लिए आशय पत्र सौंपा गया।
गिफ्ट सिटी (गुजरात) में सरे यूनिवर्सिटी (University of Surrey) का परिसर स्थापित करने को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई।
इन पहलों का उद्देश्य भारतीय छात्रों और शोधकर्ताओं को वैश्विक शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करना है।
🧬 आईसीएमआर और एनआईएचआर के बीच हुआ समझौता
स्वास्थ्य अनुसंधान के क्षेत्र में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और ब्रिटेन की नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर रिसर्च (NIHR) के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अलावा, क्लाइमेट टेक्नोलॉजी स्टार्टअप फंड में संयुक्त निवेश समझौते पर भी सहमति बनी, जिससे AI, क्लाइमेट टेक और ग्रीन इनोवेशन क्षेत्र में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन मिलेगा।
🏛️ मोदी ने कहा — भारत-ब्रिटेन साझेदारी नई ऊँचाइयों पर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा —
“भारत और ब्रिटेन की साझेदारी न केवल दोनों देशों के बीच, बल्कि वैश्विक स्तर पर ज्ञान, तकनीक और व्यापारिक सहयोग का नया अध्याय लिखेगी। यह मुलाकात प्रधानमंत्री स्टार्मर की पहली भारत यात्रा थी और सबसे बड़े ब्रिटिश व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति ने इसे ऐतिहासिक बना दिया।”
Wonderful rendition of Ed Sheeran & Arijit Singh’s Sapphire, which is a great example of India-UK cultural partnership! pic.twitter.com/aLtx5WyiXT