पाकिस्तान में आत्मघाती विस्फोट में 13 सैनिकों की मौत
नई दिल्ली। पाकिस्तान के वजीरिस्तान क्षेत्र में हुए आत्मघाती बम धमाके में 13 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है। यह हमला पाक-अफगान सीमा के नज़दीक उत्तर वजीरिस्तान के मीर अली इलाके में शुक्रवार (28 जून) को हुआ। पाकिस्तान ने इस घातक हमले के लिए भारत पर अप्रत्यक्ष रूप से आरोप लगाया, जिसे लेकर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इस दावे को “घृणास्पद” और “पूरी तरह निराधार” बताया है।
भारत का सख्त जवाब: “पूरी तरह खारिज करते हैं आरोप”
भारतीय विदेश मंत्रालय ने शनिवार देर रात जारी एक आधिकारिक बयान में पाकिस्तान के आरोपों को खारिज करते हुए कहा,
“हमने पाकिस्तानी सेना का वह बयान देखा है जिसमें भारत को वजीरिस्तान में हुए आत्मघाती हमले के लिए जिम्मेदार बताया गया है। यह बयान न केवल पूरी तरह निराधार है, बल्कि घृणित भी है। हम इसे सिरे से खारिज करते हैं।”

आत्मघाती हमलावर ने सैन्य काफिले को बनाया निशाना
पाकिस्तानी सेना के अनुसार, यह हमला एक आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोटकों से लदे वाहन के जरिए अंजाम दिया गया। उसने सेना के काफिले को निशाना बनाया, जिसमें 13 सैनिकों की मौत हुई और 24 अन्य जवान घायल हो गए। यह इलाका पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा के समीप स्थित है और पहले भी आतंकी गतिविधियों का गढ़ रहा है।
भारत-पाक रिश्तों में और तनाव
यह बयानबाजी भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और बिगाड़ सकती है। भारत ने स्पष्ट किया कि इस तरह के निराधार आरोप न केवल अस्वीकार्य हैं, बल्कि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए भी खतरनाक हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!