October 19, 2025 12:48 PM

भारत बना टेक्नोलॉजी हब : इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का शुभारंभ, पीएम मोदी बोले – “युवाओं ने संभाली टेक क्रांति की बागडोर”

india-mobile-congress-2025-pm-modi-6g-technology-youth-innovation
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में किया

नई दिल्ली । भारत और एशिया के सबसे बड़े तकनीकी मंच इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 का भव्य उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में किया। चार दिनों तक चलने वाले इस वैश्विक आयोजन में दुनिया भर के उद्योग विशेषज्ञ, नीति निर्माता, टेक्नोलॉजी इनोवेटर्स और उद्यमी भाग ले रहे हैं। इस वर्ष का आयोजन ‘द फ्यूचर इज हियर एंड नाऊ’ की भावना को मूर्त रूप दे रहा है, जहां भारत 6जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, सेमीकंडक्टर और ग्रीन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपनी लीडरशिप दिखा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी बोले – “भारत के युवा भविष्य नहीं, वर्तमान बदल रहे हैं”

उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत टेक्नोलॉजी के उस दौर में प्रवेश कर चुका है, जहां युवा पीढ़ी सिर्फ उपयोगकर्ता नहीं, बल्कि इनोवेशन के निर्माता बन चुकी है। उन्होंने कहा, “पहले फ्यूचर का मतलब अगले 10-20 साल होता था, लेकिन अब टेक्नोलॉजी इतनी तेज़ी से विकसित हो रही है कि भविष्य आज हमारे सामने है। यह युवाओं के हाथों में है।”

प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न तकनीकी स्टॉल्स का दौरा किया और कहा कि उन्हें वहाँ “भविष्य की झलक” दिखाई दी। उन्होंने बताया कि आने वाला समय 6G टेक्नोलॉजी, ड्रोन-स्पेस इनोवेशन, एआई, साइबर सिक्योरिटी और ग्रीन टेक जैसे क्षेत्रों में भारत की निर्णायक भूमिका का साक्षी बनेगा।

“6जी में भारत करेगा विश्व का नेतृत्व”

मोदी ने कहा कि भारत न केवल 5जी तकनीक को तेजी से अपनाने वाला देश है, बल्कि 6जी विकास में वैश्विक लीडर बनने की दिशा में बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में जो प्रयास किए हैं, वे अब परिणाम देने लगे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा — “मुझे विश्वास है कि 6जी में भारत दुनिया को दिशा देगा। हमारे इंजीनियर और वैज्ञानिक इस नई क्रांति के अग्रदूत बनेंगे।”

इंटरनेट स्पीड से “Ease of Living” में सुधार

प्रधानमंत्री ने इंटरनेट कनेक्टिविटी को जीवन की गुणवत्ता से जोड़ते हुए कहा कि इंटरनेट स्पीड केवल रैंकिंग या नंबरों की बात नहीं है, बल्कि यह नागरिकों की Ease of Living को बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि तकनीक ने आम नागरिक को सशक्त बनाया है और उसे वे अधिकार दिलाए हैं जो पहले दूर की बात लगते थे।

मोदी ने बताया कि भारत के दूरदराज़ क्षेत्रों तक डिजिटल कनेक्टिविटी पहुँचाने में भारत नेट परियोजना ने ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। आज देश की दो लाख ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट पहुंच चुका है।

नवाचार के लिए बच्चों में बढ़ रही तकनीकी समझ

प्रधानमंत्री ने बताया कि अटल टिंकरिंग लैब मिशन के माध्यम से अब तक देशभर में 10,000 लैब्स स्थापित की गई हैं, जिनसे 75 लाख से अधिक बच्चे जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि ये लैब्स न सिर्फ बच्चों में तकनीकी समझ विकसित कर रही हैं, बल्कि उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर रही हैं। उन्होंने कहा, “यह बच्चे ही आने वाले वर्षों में भारत की इनोवेशन इकॉनॉमी को आगे बढ़ाएंगे।”

एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी और टेलीकॉम इवेंट

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 को एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी, मीडिया और टेलीकॉम प्लेटफॉर्म माना जाता है। इस बार इसमें 150 से अधिक देशों से आए 1.5 लाख से ज्यादा विजिटर्स, 400 से अधिक कंपनियां और 800 से अधिक स्पीकर्स भाग ले रहे हैं।
चार दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में क्वांटम कम्युनिकेशन, सेमीकंडक्टर निर्माण, ऑप्टिकल नेटवर्किंग, 6जी रिसर्च, फ्रॉड रिस्क इंडिकेटर्स और ग्रीन-एनर्जी टेक जैसे विषयों पर विशेष चर्चा होगी।

जापान, कनाडा, ब्रिटेन, रूस, आयरलैंड, ऑस्ट्रिया सहित कई देशों के मंत्री और प्रतिनिधिमंडल भी इसमें शामिल हुए हैं। इसे डिजिटल इंडिया विजन और अंतरराष्ट्रीय सहयोग की दिशा में भारत के एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है।

डिजिटल इंडिया से ग्लोबल टेक इंडिया तक का सफर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “आज भारत केवल उपभोक्ता नहीं रहा, बल्कि टेक्नोलॉजी का निर्माता बन चुका है।” उन्होंने इस परिवर्तन को “डिजिटल इंडिया से ग्लोबल टेक इंडिया” की यात्रा बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के डिजिटल और इनोवेशन मिशन ने देश को AI, रोबोटिक्स, ड्रोन टेक, और सस्टेनेबल इनोवेशन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram