भारत ने पाक विमानों पर हवाई पाबंदी 24 सितंबर तक बढ़ाई, पाकिस्तान ने भी लगाया प्रतिबंध
नई दिल्ली।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों का असर अब भी हवाई क्षेत्र पर देखने को मिल रहा है। भारत ने अपने हवाई क्षेत्र में पाकिस्तानी विमानों पर लगी पाबंदी की अवधि एक बार फिर बढ़ा दी है। यह पाबंदी अब 24 सितंबर 2025 तक लागू रहेगी। इसी तरह पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर लगी रोक को बढ़ाकर 24 सितंबर तक जारी रखने का फैसला किया है।
दोनों देशों ने जारी किए अलग-अलग नोटम
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों ने इस संबंध में अलग-अलग नोटिस टू एयरमैन (NOTAM) जारी किए हैं। भारत की ओर से 22 अगस्त को जारी नोटिस के मुताबिक, पाकिस्तान में पंजीकृत विमानों और पाकिस्तानी एयरलाइंस/संचालकों द्वारा संचालित या स्वामित्व वाले अथवा पट्टे पर लिए गए विमानों, जिनमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं, को भारतीय हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति नहीं होगी। यह पाबंदी 23 सितंबर की रात 23:59 बजे (यूटीसी) तक प्रभावी रहेगी, जो भारतीय समयानुसार 24 सितंबर सुबह 05:30 बजे तक लागू रहेगी।
अप्रैल से लागू है प्रतिबंध
भारत ने पहली बार यह पाबंदी 22 अप्रैल 2025 को उस समय लगाई थी, जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। उस हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तानी एयरलाइंस और ऑपरेटरों द्वारा संचालित विमानों को अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया था। इसमें न केवल वाणिज्यिक विमान शामिल हैं, बल्कि सैन्य विमान भी इस पाबंदी के दायरे में आते हैं।
पाकिस्तान ने भी उठाया जवाबी कदम
भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान ने भी अपने हवाई क्षेत्र को भारतीय विमानों के लिए बंद कर दिया। पाकिस्तान ने बार-बार इस पाबंदी की अवधि को आगे बढ़ाया और अब भारत की तरह उसने भी 24 सितंबर तक रोक को बढ़ा दिया है। इस वजह से दोनों देशों के बीच हवाई यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।
असर क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर
हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच प्रत्यक्ष वाणिज्यिक उड़ानें वर्षों से संचालित नहीं हो रही हैं, लेकिन यह पाबंदी उन विमानों पर भी लागू होती है जो ट्रांजिट रूट के तौर पर एक-दूसरे के हवाई क्षेत्र का उपयोग करते थे। इससे कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। खासतौर पर खाड़ी देशों और यूरोप जाने वाले विमानों को पाकिस्तान या भारत के हवाई क्षेत्र का उपयोग न कर पाने से वैकल्पिक मार्ग अपनाने पड़ रहे हैं। इसका सीधा असर ईंधन खर्च, समय और टिकट दरों पर पड़ा है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1234.png)
भारत-पाक संबंधों पर असर
विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों देशों द्वारा पाबंदी की अवधि लगातार बढ़ाना इस बात का संकेत है कि द्विपक्षीय संबंधों में सुधार की कोई संभावना फिलहाल नहीं है। पहलगाम हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान पर लगातार सख्त रुख अपनाया है और विभिन्न स्तरों पर बातचीत का माहौल भी ठंडा पड़ा हुआ है। हवाई क्षेत्र पर यह प्रतिबंध उसी नीति का हिस्सा माना जा रहा है।
आगे क्या?
फिलहाल यह पाबंदी 24 सितंबर तक लागू रहेगी। उसके बाद हालात की समीक्षा कर दोनों देश आगे का फैसला लेंगे। लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही है कि यह रोक आगे भी बढ़ सकती है।
✅ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1233.png)