Trending News

April 27, 2025 5:18 AM

भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, म्यांमार पहुंची राहत सामग्री

  • भारतीय वायुसेना का सी-130 जे विमान 15 टन राहत सामग्री लेकर यांगून पहुंचा

नई दिल्ली। म्यांमार में भूकंप से मची तबाही के बाद भारत ने त्वरित सहायता भेजी है। भारतीय वायुसेना का सी-130 जे विमान 15 टन राहत सामग्री लेकर यांगून पहुंचा है। इस सामग्री में टेंट, कंबल, स्लीपिंग बैग, भोजन के पैकेट, स्वच्छता किट, जनरेटर और आवश्यक दवाएं शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताई संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बातचीत की और भूकंप से हुई क्षति पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत इस कठिन समय में म्यांमार के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता जारी रखेगा।

ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत राहत कार्य जारी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जानकारी दी कि भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत म्यांमार को मानवीय सहायता भेजी है। इसके तहत आपदा राहत सामग्री के अलावा खोज और बचाव दल को भी प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जा रहा है।

भूकंप से भारी तबाही

शुक्रवार को आए भूकंप ने म्यांमार और थाईलैंड में व्यापक विनाश किया है। अकेले म्यांमार में एक हजार से अधिक लोग मारे गए हैं और सैकड़ों लोग लापता हैं। घायलों की संख्या 1500 से अधिक बताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram