August 30, 2025 10:29 PM

अमेरिकी टैरिफ से बेअसर भारत का निर्यात, पीयूष गोयल ने जताया भरोसा – इस साल पिछले साल से ज्यादा होगा एक्सपोर्ट

india-export-growth-despite-us-tariff-piyush-goyalindia-export-growth-despite-us-tariff-piyush-goyal

अमेरिकी टैरिफ से बेअसर भारत का निर्यात: पीयूष गोयल बोले, इस साल पिछले साल से ज्यादा होगा एक्सपोर्ट

नई दिल्ली। अमेरिकी टैरिफ और वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद भारत का निर्यात लगातार मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत का निर्यात इस साल पिछले साल के मुकाबले अधिक होगा। उन्होंने दावा किया कि सरकार द्वारा उठाए गए सुधारात्मक कदम और वैश्विक बाजार में भारतीय वस्तुओं की बढ़ती मांग देश को रिकॉर्ड निर्यात की ओर ले जाएगी।

एक्सपोर्ट बास्केट को और बड़ा करने की जरूरत

गोयल ने कहा कि भारत को अपने एक्सपोर्ट बास्केट (निर्यात टोकरी) को और व्यापक करना होगा ताकि किसी एक देश के एकतरफा फैसले से भारतीय निर्यात प्रभावित न हो। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यदि किसी देश द्वारा अचानक टैरिफ या अन्य व्यापारिक बाधाएं खड़ी की जाती हैं, तो भारत के पास अन्य बाजारों में अवसर मौजूद होने चाहिए। इस दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है।

GST सुधार और घरेलू मांग से मिलेगी मजबूती

पीयूष गोयल ने उम्मीद जताई कि GST सुधार से न केवल उद्योग जगत को पारदर्शिता मिलेगी बल्कि घरेलू मांग भी बढ़ेगी। उनके अनुसार, घरेलू बाजार में मांग का बढ़ना निर्यात क्षमता को और अधिक सशक्त करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक किसी भी सेक्टर ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंता जाहिर नहीं की है।

पिछले साल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा निर्यात

पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का कुल निर्यात 824.9 बिलियन डॉलर (करीब 72.71 लाख करोड़ रुपए) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। यह 2023-24 की तुलना में 6.01% अधिक था। गोयल ने भरोसा जताया कि यह रफ्तार बनी रहेगी और चालू वित्त वर्ष में निर्यात का नया रिकॉर्ड बनेगा।

सरकार लाएगी नए कदम, कई देशों से FTA पर बातचीत

गोयल ने कहा कि निर्यात को और बढ़ावा देने के लिए सरकार जल्द ही कई नए उपाय करेगी। उन्होंने जानकारी दी कि भारत यूरोपियन यूनियन (EU) के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर बातचीत कर रहा है। इसके अलावा कतर, न्यूजीलैंड, पेरू और चिली जैसे देशों के साथ भी व्यापारिक समझौते अंतिम चरण में हैं।

उन्होंने साफ कहा कि अमेरिकी टैरिफ से भारत को तत्काल कोई खतरा नहीं है और सरकार का ध्यान नए बाजारों में पैठ बनाने पर है।

FY26 के लिए रखा गया 1 लाख करोड़ डॉलर का लक्ष्य

सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 1 ट्रिलियन डॉलर (करीब 1 लाख करोड़ डॉलर) के निर्यात का लक्ष्य रखा है। अभी तक के आंकड़े इस दिशा में सकारात्मक इशारा कर रहे हैं।
जुलाई 2025 में भारत का कुल निर्यात 68.25 बिलियन डॉलर (6.01 लाख करोड़ रुपए) रहा, जो पिछले साल के जुलाई में दर्ज 65.31 बिलियन डॉलर (5.75 लाख करोड़ रुपए) से अधिक है।

वैश्विक स्तर पर बढ़ रहा है भारत का विश्वास

गोयल ने कहा कि भारत अब केवल परंपरागत बाजारों पर निर्भर नहीं है, बल्कि एशिया, यूरोप, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका जैसे उभरते क्षेत्रों में भी अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है। “हम मिलकर आगे बढ़ेंगे और नए बाजारों में प्रवेश करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि इस साल भारत का निर्यात पिछले साल से भी ज्यादा होगा।”



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram