August 31, 2025 1:26 AM

इंडिया ब्लॉक सांसदों का संसद से चुनाव आयोग तक मार्च, बैरेकेडिंग कर पुलिस ने रोका

india-bloc-mps-march-to-election-commission-stopped-by-police
  • विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के लोकसभा और राज्यसभा के करीब 300 सांसदों ने सोमवार को संसद से निर्वाचन सदन (चुनाव आयोग) तक मार्च किया

नई दिल्ली। वोटों की हेराफेरी के आरोपों को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के लोकसभा और राज्यसभा के करीब 300 सांसदों ने सोमवार को संसद से निर्वाचन सदन (चुनाव आयोग) तक मार्च किया। यह मार्च सुबह 11:30 बजे संसद भवन के मकर द्वार से शुरू होकर परिवहन भवन होते हुए चुनाव आयोग तक पहुंचने वाला था, लेकिन कुछ ही दूरी पर दिल्ली पुलिस ने बैरेकेडिंग लगाकर इसे रोक दिया।

भाजपा और चुनाव आयोग पर मिलीभगत का आरोप

विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से देश में वोट चोरी की जा रही है। नेताओं का कहना है कि हाल ही में बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया के नाम पर लाखों मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं, जिससे उनका मताधिकार छिन गया है।

सदन में चर्चा और SIR रद्द करने की मांग

विपक्षी दल इस मुद्दे पर संसद में लगातार चर्चा की मांग कर रहे हैं और चुनाव आयोग से SIR प्रक्रिया को तुरंत रद्द करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह कदम मतदाताओं के अधिकारों का हनन है और लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है।

पुलिस की सख्ती से बढ़ा तनाव

मार्च को रोकने के दौरान पुलिस और सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। विपक्षी सांसदों ने बैरेकेडिंग के सामने नारेबाजी करते हुए चुनाव आयोग तक जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें रोकने में सफलता पाई।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram