बिहार के राजगीर में चल रही महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान को सेमीफाइनल में 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। अब भारतीय टीम का फाइनल मुकाबला चीन से होगा, जो कल खेला जाएगा।
आज का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, क्योंकि दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थीं। भारत ने जापान को हराकर फाइनल में अपनी स्थिति मजबूत की है, जबकि चीन ने मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
भारत और चीन के बीच फाइनल मुकाबला:
बिहार में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें अब तक अपनी ताकत दिखा चुकी हैं। भारतीय महिला हॉकी टीम को अब चीन के खिलाफ फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की चुनौती होगी।
इससे पहले, चीन ने मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। अब देखना यह होगा कि भारत और चीन के बीच कौन सी टीम चैंपियन बनकर उभरती है।
भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों के शानदार खेल और रणनीति ने उन्हें इस स्तर तक पहुँचाया है, और अब उनका लक्ष्य एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी को अपने नाम करना है।
फाइनल मुकाबला:
कल खेले जाने वाले इस ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले के लिए सभी की नजरें भारतीय टीम पर होंगी।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/11/india-womens-hockey-600-1732012459.jpg)