भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश से धुला, 9.4 ओवर में भारत के 97 रन
कैनबरा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले को बारिश ने बेनतीजा बना दिया। पूरे दिन रुक-रुककर हुई बारिश के कारण मैच दो बार बाधित हुआ और अंततः अधिकारियों ने इसे रद्द घोषित कर दिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बना चुकी थी।
अंतिम बार खेल रुकने के समय शुभमन गिल 37 रन पर और कप्तान सूर्यकुमार यादव 39 रन पर नाबाद थे। टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन एलिस ने टिम डेविड के हाथों कैच कराया।
बारिश के कारण खिलाड़ियों को बार-बार मैदान छोड़ना पड़ा, और पिच की स्थिति सुधरने की कोई उम्मीद न दिखने पर अंपायरों ने मुकाबले को नो रिजल्ट (बेनतीजा) घोषित कर दिया।
भारत की आक्रामक शुरुआत, शुभमन और सूर्यकुमार की चमक
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने तेज़ शुरुआत की। युवा ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शुरुआती ओवरों में तेजी से रन बटोरे। दोनों ने पहले चार ओवरों में ही स्कोर को 45 के पार पहुंचा दिया।
इसके बाद 6वें ओवर में अभिषेक शर्मा आउट हो गए, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गिल के साथ मिलकर पारी को संभाला और रनगति को कम नहीं होने दिया। दोनों के बीच अब तक 58 रनों की साझेदारी हो चुकी थी जब बारिश ने एक बार फिर खलल डाला।
सूर्यकुमार का बल्ला दमदार लय में दिखा। उन्होंने 22 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 39 रन बनाए। शुभमन गिल भी 25 गेंदों में 37 रन बनाकर टिके रहे।

बारिश ने बिगाड़ा रोमांच, दर्शक निराश
कैनबरा के मैनुका ओवल स्टेडियम में जैसे ही मैच शुरू हुआ, आसमान में काले बादल मंडराने लगे। पहले कुछ मिनटों तक हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन बाद में बारिश ने जोर पकड़ लिया। मैदानकर्मियों ने पिच को कवर से ढकने की पूरी कोशिश की, पर बार-बार हो रही बारिश ने खेल को आगे बढ़ने नहीं दिया।

दर्शकों की भारी भीड़ निराश होकर लौटनी पड़ी। कई भारतीय समर्थक शुभमन और सूर्यकुमार की पारी का आनंद ले रहे थे, लेकिन मौसम ने सारा रोमांच खत्म कर दिया।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने गेंदबाजी की शुरुआत जोश हेजलवुड और नाथन एलिस से की। हेजलवुड ने शुरू के ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों को रोकने की कोशिश की, पर गिल और अभिषेक ने मौके का पूरा फायदा उठाया।
नाथन एलिस एकमात्र सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने अभिषेक शर्मा को आउट किया। वहीं स्पिनर मैथ्यू कुह्नेमन और मार्कस स्टोयनिस को गेंदबाजी का मौका ही नहीं मिला क्योंकि बारिश ने मैच बीच में रोक दिया।
भारत की प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मार्कस स्टोयनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन और जोश हेजलवुड।
दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में
अब सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। भारतीय टीम का उद्देश्य इस मैच में जीत हासिल कर बढ़त बनाना होगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया पिछली वनडे सीरीज (1-2 से जीत) के आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगा।
पिछली वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने सिडनी में खेले गए आखिरी मुकाबले को 9 विकेट से जीता था, जिसमें रोहित शर्मा ने 121 और विराट कोहली ने 74 रनों की नाबाद पारियां खेली थीं। टी-20 सीरीज में अब नजरें इस बात पर होंगी कि क्या भारत मौसम की बाधाओं से पार पाकर जीत की लय कायम रख पाएगा।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
- सोना-चांदी के भाव में उछाल: 10 ग्राम सोना 1,20,628 रुपए और चांदी 1,46,633 रुपए प्रति किलो पहुंची

- भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश से धुला, 9.4 ओवर में भारत ने बनाए 97 रन

- फास्टैग केवाईसी के बाद अब केवाईवी अनिवार्य: ‘वन व्हीकल, वन टैग’ नीति 1 नवंबर से लागू, गलत इस्तेमाल पर लगेगी रोक

- इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 में बोले प्रधानमंत्री मोदी — भारत बनेगा ग्लोबल ब्लू इकोनॉमी का केंद्र, 2.2 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ

- भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे पंजाब के पूर्व डीआईजी भुल्लर पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज











