Trending News

March 12, 2025 9:01 PM

जयपुर में होगा आईफा 2025 का धमाल, माधुरी दीक्षित-कृति सेनन करेंगी परफॉर्म

iifa-2025-jaipur-bollywood-stars-performance-madhuri-dixit-kriti-sanon

जयपुर, 15 फरवरी । राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस साल अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह इवेंट न केवल भारतीय सिनेमा के गौरवशाली 25 वर्षों का जश्न मनाएगा, बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज सितारों को एक मंच पर लाकर जयपुर को ग्लोबल फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करेगा।

बॉलीवुड सितारों का जलवा

आईफा 2025 के सिल्वर जुबली समारोह में माधुरी दीक्षित, कृति सेनन सहित कई बड़े सितारे अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इस इवेंट को यादगार बनाएंगे। यह आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर में होगा, जिसमें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे अपनी चमक बिखेरने के लिए तैयार हैं।

इस प्रतिष्ठित इवेंट में जिन हस्तियों की उपस्थिति की पुष्टि हो चुकी है, उनमें शामिल हैं –

  • आर. माधवन
  • यो यो हनी सिंह
  • अर्जुन कपूर
  • बोनी कपूर
  • बोमन ईरानी
  • रजत कपूर
  • मधुर भंडारकर
  • प्रिया मणि
  • रवि किशन
  • भूषण कुमार
  • गजराज राव
  • गुनीत मोंगा
  • किरण राव
  • शिल्पा राव
  • ज्योति देशपांडे
  • दीया मिर्जा
  • ईशा गुप्ता
  • कनिका ढिल्लों
  • राघव जुयाल
  • जायद खान
  • फरदीन खान
  • रणवीर शौरी

माधुरी दीक्षित की खास प्रस्तुति

आईफा 2025 में प्रदर्शन को लेकर माधुरी दीक्षित ने अपनी उत्सुकता जाहिर की। उन्होंने कहा,
“आईफा हमेशा से मेरे सफर का एक विशेष हिस्सा रहा है। यह भारतीय सिनेमा की भव्यता और जादू का जश्न मनाने के लिए एक बेहतरीन मंच है। इस वर्ष जब आईफा अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है, तो मुझे गर्व हो रहा है। राजस्थान के जयपुर में प्रस्तुति देना इस इवेंट को और भी यादगार बना देगा। कला, सिनेमा और दुनिया भर के दर्शकों को जोड़ने वाले इस उत्सव का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है।”

कृति सेनन भी दिखाएंगी जलवा

कृति सेनन भी जयपुर में आईफा में धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगी। उन्होंने कहा,
“आईफा की एनर्जी और भव्यता वास्तव में बेजोड़ है और मैं इस मंच पर कभी न भूल पाने वाले पल लाने के लिए उत्साहित हूं! आईफा के मंच पर अपना पहला पुरस्कार पाने से लेकर इसके 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने तक का सफर शानदार रहा है। मैं अपने प्रशंसकों के साथ जयपुर में भारतीय सिनेमा के जादू का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं!”

जयपुर को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय पहचान

राजस्थान सरकार और स्थानीय प्रशासन इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जयपुर जैसे ऐतिहासिक शहर में इस इवेंट के आयोजन से इसे एक प्रमुख ग्लोबल फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में मान्यता मिलेगी।

आईफा 2025 का यह भव्य समारोह बॉलीवुड के दीवानों के लिए किसी बड़े उत्सव से कम नहीं होगा।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram