चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा के जंगलों में एक आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) हुआ, जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए। इस विस्फोट को नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी बताया जा रहा है। यह घटना झारखंड-ओडिशा बॉर्डर के बालिबा और बाबुडेरा जंगल में हुई।
सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ ब्लास्ट
सूत्रों के मुताबिक, सीआरपीएफ की 197 बटालियन इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया, जिससे तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची एयरलिफ्ट किया गया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/navjivanindia_2025-03-05_np63pphv_crpf-jawans-airlifted-from-chaibasa-1024x576.webp)
इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा
घटना के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। झारखंड के यह इलाका नक्सल प्रभावित माना जाता है, इसलिए सुरक्षा एजेंसियां इस हमले को गंभीरता से ले रही हैं। अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान को और तेज कर दिया गया है।
नक्सली गतिविधियों में तेजी
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम और सारंडा जंगल में नक्सली गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। सुरक्षा बल लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं ताकि नक्सलियों के ठिकानों का पता लगाया जा सके और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।
चाईबासा में हुए इस आईईडी विस्फोट ने एक बार फिर नक्सली खतरे को उजागर कर दिया है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है और घायलों का इलाज जारी है। आने वाले दिनों में नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की संभावना जताई जा रही है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/blasting2-800x445-1.jpg)