ICC की सालाना बैठक में कई बड़े फैसले, अफगान महिला क्रिकेटरों को मिला अंतरराष्ट्रीय समर्थन
ICC ने इंग्लैंड को फिर सौंपी WTC फाइनल की मेजबानी, रोहित शर्मा ने उठाए सवाल
सिंगापुर। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की सिंगापुर में आयोजित चार दिवसीय सालाना आम बैठक (AGM) में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) सहित कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इनमें सबसे बड़ा फैसला यह रहा कि इंग्लैंड को अगले तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल—2027, 2029 और 2031—की मेजबानी सौंपी गई है। इस निर्णय के पीछे इंग्लैंड द्वारा पूर्व में सफलतापूर्वक आयोजित किए गए फाइनल्स को प्रमुख कारण बताया गया है।
इंग्लैंड को लगातार मेजबानी, रोहित शर्मा ने पहले ही उठाया था सवाल
ICC द्वारा लगातार तीसरी बार इंग्लैंड को फाइनल की मेजबानी दिए जाने पर क्रिकेट जगत में बहस तेज हो गई है। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल हारने के बाद इंग्लैंड को बार-बार मेजबानी दिए जाने पर आपत्ति जताई थी।
रोहित शर्मा ने कहा था:
“WTC फाइनल एक अकेला मुकाबला नहीं, बल्कि तीन टेस्ट की सीरीज होनी चाहिए। हमें इसे केवल जून में नहीं, बल्कि फरवरी या मार्च में भी खेलना चाहिए। और सबसे जरूरी बात—फाइनल केवल इंग्लैंड में ही क्यों? इसे दुनिया के बाकी हिस्सों में भी आयोजित किया जाना चाहिए।”
1. इंग्लिश बोर्ड को मिली WTC फाइनल की जिम्मेदारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को ICC ने 2027, 2029 और 2031 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी सौंपी है। इससे पहले 2021, 2023 और 2025 के फाइनल भी इंग्लैंड में ही खेले गए हैं।
2. नए प्रतिनिधियों की नियुक्ति ICC की चीफ एग्जीक्यूटिव कमेटी (CEC) में एसोसिएट मेंबर्स देशों के प्रतिनिधियों के रूप में फ्रांस के गुरुमूर्ति पलानी, हॉन्ग कॉन्ग के अनुराग भटनागर और कनाडा के गुरदीप क्लैयर को शामिल किया गया है।
3. दो नए देश बने एसोसिएट मेंबर टीमोर लेस्टे और जाम्बिया को ICC ने एसोसिएट सदस्य का दर्जा दिया है। अब ICC में कुल 110 मान्यता प्राप्त देश शामिल हो चुके हैं। इससे क्रिकेट के वैश्विक विस्तार को नया आयाम मिला है।
अफगान मूल की महिला क्रिकेटरों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सहयोग
तालिबान शासित अफगानिस्तान में महिलाओं के क्रिकेट पर लगी रोक को देखते हुए ICC ने बड़ा कदम उठाया है। अफगानी मूल की महिला क्रिकेटरों को सपोर्ट करने के लिए ICC ने भारत (BCCI), इंग्लैंड (ECB) और ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के साथ मिलकर एक विशेष सहयोग कार्यक्रम शुरू किया है।
इस कार्यक्रम में शामिल हैं:
हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग
घरेलू टूर्नामेंटों में भागीदारी
दो प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खेलने का अवसर:
ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 (भारत)
ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 (इंग्लैंड)
इस पूरी पहल की निगरानी ICC के डिप्टी चेयर इमरान ख्वाजा करेंगे। वर्तमान में अफगान मूल की कई महिला खिलाड़ी दुबई के ICC ट्रेनिंग सेंटर में अभ्यास कर रही हैं।
अमेरिका को तीन महीने में कराने होंगे चुनाव
ICC ने अमेरिका क्रिकेट बोर्ड को कड़ी चेतावनी देते हुए तीन महीने के भीतर नए चुनाव कराने का निर्देश दिया है। ICC ने स्पष्ट किया है कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्धता अनिवार्य है, जिससे भविष्य में किसी टूर्नामेंट में कोई प्रशासनिक चूक न हो।
ICC की इस सालाना बैठक में एक ओर जहां क्रिकेट के वैश्विक विस्तार के लिए सकारात्मक कदम उठाए गए, वहीं इंग्लैंड को लगातार मेजबानी दिए जाने पर सवाल भी उठ खड़े हुए हैं। रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की आपत्तियों से यह साफ है कि क्रिकेट के पारंपरिक ढांचे में अब विविधता और संतुलन की जरूरत है। अफगानी महिला क्रिकेटरों को मिला समर्थन महिला खेलों के लिए एक आशाजनक संकेत है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!