चूरू में वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश, दो पायलट शहीद
चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में बुधवार सुबह भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र के भाणूदा गांव के पास हुआ, जहां विमान खेतों में गिरा और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में पायलट और को-पायलट दोनों वीरगति को प्राप्त हो गए हैं।
सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरकर हुआ हादसा
सेना के सूत्रों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ एयरबेस से प्रशिक्षण उड़ान के लिए रवाना हुआ था। यह ट्विन सीटर जगुआर फाइटर जेट था, जिसका उपयोग सामान्यतः ट्रेनिंग मिशन में किया जाता है। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही तकनीकी गड़बड़ी के संकेत मिले, लेकिन पायलट समय पर इजेक्ट नहीं कर सके, जिससे दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-382.png)
चश्मदीदों ने बताया—पहले गड़गड़ाहट, फिर तेज धमाका
भाणूदा गांव के स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुबह अचानक आसमान में तेज गड़गड़ाहट सुनाई दी, जिसके कुछ ही क्षणों बाद भीषण धमाका हुआ। लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां विमान का मलबा बिखरा पड़ा था, और आस-पास आग व धुएं के गुबार थे।
मौके पर पहुंचा प्रशासन, जांच के आदेश
घटना की सूचना मिलते ही राजलदेसर थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड, वायुसेना के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि मलबे से दोनों शहीदों के क्षत-विक्षत शवों को बरामद कर लिया गया है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-383.png)
पांच महीने में तीसरा जगुआर हादसा
गौरतलब है कि पिछले 5 महीनों में देशभर में तीन जगुआर फाइटर जेट दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। यह लगातार हो रही दुर्घटनाएं वायुसेना के लिए गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही हैं। रक्षा मंत्रालय ने हादसे के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर ब्लैक बॉक्स और तकनीकी अवशेषों की जांच में जुटी है।
शोक की लहर
दोनों शहीदों की शहादत से पूरे वायुसेना बल में शोक की लहर है। रक्षा मंत्री और वायुसेना प्रमुख ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-383.png)