August 1, 2025 4:32 AM

अजमेर के होटल में भीषण आग, चार की मौत; जान बचाने को खिड़कियों से कूदे मेहमान

  • हादसे में एक महिला, एक बच्चा और दो पुरुषों की मौत हो गई

जयपुर। राजस्थान के अजमेर शहर में गुरुवार सुबह एक भीषण हादसा सामने आया जब डिग्गी बाजार क्षेत्र स्थित एक होटल में अचानक आग लग गई। इस हादसे में एक महिला, एक बच्चा और दो पुरुषों की मौत हो गई। घटना के वक्त होटल में दर्जनों मेहमान ठहरे हुए थे, जिनमें से कुछ ने जान बचाने के लिए खिड़कियों से छलांग तक लगा दी। जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनिल समारिया ने पुष्टि की कि चार लोगों की मौत जलने और दम घुटने की वजह से हुई है। वहीं, कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

संकरी गलियां बनीं रेस्क्यू में बाधा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि आग लगने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन होटल तक पहुंचने में उन्हें काफी दिक्कत हुई क्योंकि डिग्गी बाजार की संकरी गलियों में बड़े वाहनों की आवाजाही कठिन है। आग पर काबू पाने में घंटों लग गए। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। हालांकि, होटल की फायर सेफ्टी तैयारियों और इमरजेंसी प्लान की जांच की जा रही है।

हादसे के पल: ‘धमाका हुआ और हम भागे’

होटल में ठहरे मेहमानों ने बताया कि आग लगने से पहले उन्होंने तेज धमाके की आवाज सुनी। इसके बाद धुआं तेजी से कमरों में भरने लगा। कई लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों की तरफ दौड़े। होटल की ऊपरी मंजिल पर मौजूद एक महिला ने अपने बच्चे को नीचे खड़े एक व्यक्ति की गोद में फेंककर उसकी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शी मंगिला कलोसिया ने बताया, “हमें समझ ही नहीं आया क्या हो रहा है। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को भागने का मौका तक नहीं मिला। कुछ लोग खुद को खिड़की से नीचे फेंकते नज़र आए।”

प्रशासन पर उठे सवाल

यह हादसा एक बार फिर शहरों के भीड़भाड़ वाले इलाकों में बने होटल्स की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। क्या होटल में फायर अलार्म और सुरक्षा उपकरण ठीक से कार्य कर रहे थे? क्या स्थानीय प्रशासन ने फायर सेफ्टी नियमों की पहले से जांच की थी? ये सवाल अब जांच एजेंसियों और नगर निगम के सामने खड़े हैं।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram