Trending News

April 27, 2025 5:41 AM

लगावी में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, रेल सेवाएं बाधित

  • दुर्घटना बेलगावी में कांग्रेस रोड पर मिलिट्री महादेव मंदिर के सामने ट्रैक पर हुई
  • मालगाड़ी महाराष्ट्र के मिराज की ओर जा रही थी। ट्रैक की बहाली का काम जारी

बेलगावी। कर्नाटक के बेलगावी में मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे इस मार्ग पर रेल संचालन प्रभावित हो गया। हादसा कांग्रेस रोड स्थित मिलिट्री महादेव मंदिर के सामने ट्रैक पर हुआ, जब ट्रेन महाराष्ट्र के मिराज की ओर जा रही थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बेलगावी स्टेशन में प्रवेश करते समय मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने स्थिति को संभालते हुए हुबली से एक विशेष दुर्घटना राहत ट्रेन को मौके पर रवाना किया है। ट्रैक को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी है। यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए प्रभावित स्टेशनों पर जरूरी इंतज़ाम किए जा रहे हैं। दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं। बेलगावी रेलवे पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी बदलाव या देरी की जानकारी के लिए अधिकृत स्रोतों से ही अपडेट लेते रहें।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram