August 31, 2025 4:20 PM

होशियारपुर में भीषण हादसा: एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में 4 की मौत, 23 झुलसे

hoshiarpur-lpg-tanker-blast-4-dead-23-injured

होशियारपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट: 4 की मौत, 23 झुलसे, हाईवे बंद

15 दुकानें और 4 घर जलकर खाक, हाईवे बंद; लोगों ने लगाया धरना

होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर जिले में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। मंडियाला गांव के पास सब्जी से भरी एक पिकअप गाड़ी ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ और आग ने आसपास के पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 23 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे।

कैसे हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार देर रात करीब 11:15 बजे मंडियाला गांव के नजदीक होशियारपुर-जालंधर नेशनल हाईवे पर सब्जी से लदी पिकअप वैन ने एलपीजी से भरे टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा और कुछ ही देर में जोरदार धमाका हो गया। देखते ही देखते आग ने पूरे इलाके को घेर लिया।

भीषण आग और तबाही

गैस रिसाव से लगी आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास खड़ी गाड़ियां, दुकानें और घर इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में 15 दुकानें और 4 मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। धुएं और लपटों से पूरा इलाका दहल उठा।

मौतें और घायल

एसडीएम गुरसिमरनजीत कौर ने बताया कि हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 23 लोग झुलस गए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हाईवे बंद और हंगामा

हादसे के बाद होशियारपुर-जालंधर नेशनल हाईवे को तत्काल बंद कर दिया गया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। लोगों का कहना था कि इस इलाके में गैरकानूनी तरीके से एलपीजी गैस भरने का काम हो रहा था और यही इस हादसे की वजह है।

प्रशासन का आश्वासन

धरना तब खत्म हुआ जब एसडीएम गुरसिमरनजीत कौर और एसपी मेजर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने और मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया। एसपी मेजर सिंह ने कहा कि इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और यह भी जांच की जा रही है कि क्या टैंकर में अवैध तरीके से गैस भरी जा रही थी।

प्रशासन की बड़ी चुनौती

हादसे के बाद प्रशासन की सबसे बड़ी चुनौती आग पर काबू पाना और हाईवे को जल्दी से जल्दी बहाल करना है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां रातभर आग बुझाने में जुटी रहीं। फिलहाल हाईवे बंद है और उसे क्लियर करवाने का काम जारी है।

लोगों में दहशत

इस हादसे ने स्थानीय लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। कई परिवार बेघर हो गए हैं, कई लोग अपने परिजनों को खो चुके हैं और कई अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन अगर पहले से गैस टैंकरों और अवैध गैस भराई पर सख्ती करता तो यह बड़ा हादसा टाला जा सकता था।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram