July 8, 2025 5:31 PM

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भीषण हादसा: अलकनंदा में गिरा टेंपो ट्रैवलर, एक ही परिवार के 17 लोग सवार; 2 की मौत, 10 अब भी लापता

  • चारधाम यात्रा के दौरान उदयपुर से आए श्रद्धालुओं की गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में गिरी, रेस्क्यू में जुटी SDRF-पुलिस

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)। चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए गुरुवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा लेकर आई। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर के पास एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। इस गाड़ी में राजस्थान के उदयपुर से आए एक ही परिवार के 17 लोग सवार थे, साथ में ड्राइवर और सहायक भी थे। हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 लोग अब भी लापता हैं।

एक परिवार के सपने टूटा सफर में

यह परिवार केदारनाथ के दर्शन कर बद्रीनाथ जा रहा था, लेकिन घोलतीर की पहाड़ी सड़क पर अचानक वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सीधे गहरी खाई से नीचे नदी में समा गया। दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शव बहकर शिवपुरी तक पहुंच गया, जिसे बाद में SDRF ने बरामद किया।

नौ लोगों को रेस्क्यू किया गया, तीन एयरलिफ्ट

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के अनुसार, अब तक 9 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें से दो की मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला शामिल है। तीन घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर भेजा गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घायलों में छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जिससे हादसे की त्रासदी और मार्मिक हो गई है।

तीन लोग वाहन से छिटककर गिरे, नदी में तेज बहाव से कई लापता

हादसे के दौरान तीन लोग ट्रैवलर से छिटककर बाहर गिर गए थे, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी यात्रियों के तेज बहाव में बह जाने की आशंका है। अलकनंदा का प्रवाह तेज होने और स्थल की दुर्गमता के कारण सर्च ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। SDRF, स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमों ने 40 किलोमीटर तक का क्षेत्र चिन्हित कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

घटना ने पूरे क्षेत्र में फैलाई दहशत

दुर्घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप और शोक का माहौल बन गया है। सड़क किनारे खड़े लोगों ने अपनी आंखों के सामने वाहन को नदी में गिरते देखा। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक दुर्घटना के सटीक कारण का पता नहीं चल सका है।

मुख्यमंत्री धामी ने जताया गहरा दुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए लिखा— “जनपद रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुःखद है। SDRF सहित अन्य राहत दल युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य में लगे हैं। मैं निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।”

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram