लंबे रिश्ते को दिया नाम, रजिस्टर मैरिज से हुई शुरुआत
टीवी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री हिना खान ने अपने जीवन के एक बेहद खास मोड़ पर बड़ा फैसला लिया है। स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना ने अपने वर्षों पुराने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है। यह शादी बेहद निजी रखी गई, और अब इसकी घोषणा खुद हिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर की है। उन्होंने शादी की तस्वीरें और एक भावनात्मक पोस्ट साझा कर इस खुशखबरी को दुनिया के साथ साझा किया।
हिना और रॉकी ने रजिस्टर मैरिज की है। खास बात यह रही कि हिना ने इस मौके पर जो साड़ी पहनी, उसमें ‘रॉकी-हिना’ लिखा गया था, जो उनके रिश्ते की गहराई को दर्शाता है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-95-819x1024.png)
प्यार की एक नई परिभाषा बनी हिना की पोस्ट
इंस्टाग्राम पर साझा की गई पोस्ट में हिना ने लिखा,
"दो अलग-अलग दुनियाओं से, हमने प्यार का एक ब्रह्मांड बनाया। हमारे मतभेद मिट गए, हमारे दिल एक हो गए, जिससे एक ऐसा बंधन बना जो जिंदगी भर रहेगा। हम अपना घर, अपना उजाला, अपनी उम्मीद हैं और साथ मिलकर हम सभी परेशानियों को पार करते हैं। आज, हमारा मिलन हमेशा के लिए प्यार और कानून में सील हो गया है। हम पत्नी और पति के रूप में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।"
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-96-819x1024.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-99-835x1024.png)
इस पोस्ट में उन्होंने साफ कर दिया कि यह रिश्ता सिर्फ शादी का नहीं, बल्कि दो आत्माओं के एक होने का भी प्रतीक है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बीच यह साहसिक और प्रेमपूर्ण कदम उनके मजबूत मानसिक संबल को दर्शाता है।
कौन हैं रॉकी जायसवाल?
हिना खान के जीवन साथी रॉकी जायसवाल का असली नाम जयंत जायसवाल है। वे एक सफल टीवी निर्माता और बिजनेस मैन हैं। टेलीविजन इंडस्ट्री में पर्दे के पीछे उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है। रॉकी और हिना की प्रेम कहानी टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर शुरू हुई थी, जहां हिना मुख्य भूमिका में थीं और रॉकी निर्माता टीम का हिस्सा थे।
यह रिश्ता धीरे-धीरे परिपक्व होता गया और दोनों को अक्सर साथ देखा जाता रहा। जब हिना को कैंसर डिटेक्ट हुआ, तब भी रॉकी हर कदम पर उनके साथ खड़े नज़र आए। सोशल मीडिया पर वह लगातार हिना का हौसला बढ़ाते रहे हैं और उनके संघर्ष के साथी बने हुए हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-97-819x1024.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-98-737x1024.png)
शादी का समय और परिस्थिति
हिना खान के इलाज के दौरान ही यह शादी होना एक बड़ा और भावनात्मक फैसला है। जहां एक तरफ वह मेडिकल ट्रीटमेंट से गुजर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अपने रिश्ते को नया नाम देकर ज़िंदगी की उम्मीद को और गहरा कर दिया है।
इस शादी को लेकर फैंस, सेलेब्रिटीज और शुभचिंतकों की ओर से ढेरों बधाइयों का सिलसिला जारी है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/GsmcIQ2W8AApFsS.jpg)