हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला शिमला-मनाली हाईवे का है, जहां अचानक भूस्खलन होने से सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में पंजाब के एक पर्यटक की भी पहचान हुई है।

कैसे हुआ हादसा?

घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है। मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी थी, लेकिन अचानक आए तूफान में कई पेड़ गिर गए। इसके बाद पहाड़ी से मिट्टी और चट्टानें खिसककर नीचे खड़ी गाड़ियों पर गिर पड़ीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लैंडस्लाइड इतनी तेज थी कि लोगों को भागने का भी मौका नहीं मिला। सड़क किनारे खड़ी 3 कारें पूरी तरह मलबे में दब गईं। बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया।

मृतकों और घायलों की पहचान

  • इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं।
  • हरियाणा की एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई है और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • मृतकों में पंजाब के एक टूरिस्ट की पहचान हुई है, जो दोस्तों के साथ घूमने आया था।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

प्रशासन ने मौके पर राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन के साथ NDRF की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। मलबा हटाने के लिए भारी मशीनरी लगाई गई है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और लैंडस्लाइड की आशंका जताई है। प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने से बचने की अपील की है।

स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!