October 16, 2025 5:59 AM

📰 शीतकाल के लिए श्री हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट श्रद्धा व आस्था के बीच हुए बंद

hemkund-sahib-closed-for-winter-after-record-pilgrimage-season

श्री हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद, श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या

गोपेश्वर, 10 अक्टूबर (हि.स.)।
उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित सिखों के पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब और हिंदुओं के आस्था केंद्र लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शुक्रवार अपराह्न शीतकाल के लिए विधिवत रूप से बंद कर दिए गए। बर्फ से ढकी सप्तश्रृंग घाटी की दिव्य वादियों में कपाट बंद होने की यह रस्म हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में अत्यंत भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

गोविंदघाट के पास स्थित गोविंदधाम (घांघरिया) से करीब चार हजार श्रद्धालु, अमृतसरी रागी जत्थे और सैकड़ों सेवादारों के साथ श्री हेमकुंड साहिब पहुंचे। इस अवसर पर शबद कीर्तन, सुखमणि साहिब पाठ और अरदास का आयोजन किया गया। “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के उद्घोष के बीच कपाट बंद किए गए।

आसमान में तैरती बादलों की छटा, घाटी में फैली हल्की बर्फ और सेना के बैंड की मधुर धुनों ने इस आध्यात्मिक क्षण को और भी भव्य बना दिया।


🌄 श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या

इस वर्ष 25 मई से शुरू हुई हेमकुंड यात्रा ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। दो लाख 75 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। यह संख्या पिछले सभी वर्षों से अधिक रही।

गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा और वरिष्ठ प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि इस वर्ष मौसम अनुकूल रहने और प्रशासनिक सहयोग मिलने से यात्रा अत्यंत सुचारु रही। उन्होंने विशेष रूप से भारतीय सेना और पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय बताया।

उन्होंने कहा कि —

“हेमकुंड साहिब केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि हिंदू-सिख एकता और आस्था के अटूट संकल्प का प्रतीक है। यहां आने वाला हर श्रद्धालु आध्यात्मिक शांति और ऊर्जा का अनुभव करता है।”


🌨️ अब अगले वर्ष खुलेगा धाम

अब कपाट आगामी गर्मी के मौसम में (मई 2026) श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोले जाएंगे। तब तक श्री हेमकुंड साहिब बर्फ की मोटी चादर में ढका रहेगा और धार्मिक परंपराओं के अनुसार ‘शीतकालीन प्रवास’ जारी रहेगा।


✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram