July 7, 2025 10:03 PM

पूर्वी मध्यप्रदेश में तीसरे दिन भी झमाझम बारिश: सिवनी में सबसे ज्यादा 152 मिमी, गांधी सागर डैम में दो युवकों की डूबने से मौत

heavy-rain-madhya-pradesh-sivni-alert-narmada-flood

27 जिले तरबतर, कई इलाकों में संपर्क टूटा, कई स्कूल-आंगनबाड़ियां बंद

पूर्वी मध्यप्रदेश में भारी बारिश का कहर: सिवनी में सबसे ज्यादा 152 मिमी, कई जिलों में अलर्ट

भोपाल। पूर्वी मध्यप्रदेश में मानसून के तेवर तीसरे दिन भी बने हुए हैं। रविवार के बाद सोमवार को भी कई जिलों में जमकर बारिश हुई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सिवनी में सबसे अधिक 152 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं उमरिया, मलाजखंड, मंडला, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में तेज बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं। भोपाल सहित पश्चिमी मप्र में भी हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहा।

गांधी सागर डैम में पिकनिक मनाने गए दो युवक डूबे

मंदसौर जिले के गांधी सागर बांध में राजस्थान के कोटा से पिकनिक मनाने आए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। कटनी में भी एक युवक के नदी में बहने की खबर है। वहीं, सीहोर जिले की पार्वती नदी पर बना पुल जलमग्न हो गया, जहां एक कार बहने से बच गई।

मंडला में नर्मदा खतरे के निशान के पार

मंडला जिले में पिछले 24 घंटों की बारिश के बाद नर्मदा नदी का जलस्तर 437.40 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान से ऊपर है। माहिष्मती घाट का छोटा पुल फिर डूब गया है। मटियारी, सुरपन और बंजर सहित कई नदियां उफान पर हैं।

heavy-rain-madhya-pradesh-sivni-alert-narmada-flood
heavy-rain-madhya-pradesh-sivni-alert-narmada-flood

27 जिले बारिश से तरबतर

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश के कुल 27 जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई। सिवनी, मलाजखंड, उमरिया, मंडला, दमोह, जबलपुर, रायसेन, पचमढ़ी, खजुराहो, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, गुना समेत कई जिलों में मानसून ने अपनी रफ्तार दिखाई।

जिलाबारिश (मिमी में)
सिवनी152
मलाजखंड108
उमरिया95
मंडला93
दमोह76
सागर71
पचमढ़ी62
खजुराहो56
रायसेन55
जबलपुर51
नर्मदापुरम47
छिंदवाड़ा47
शिवपुरी31
गुना26

स्कूलों और आंगनबाड़ियों की छुट्टी

भारी बारिश को देखते हुए जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, उमरिया और अनूपपुर जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ियों की छुट्टी कर दी गई है। डिंडोरी जिले के मेहदवानी क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी सड़क बारिश में बह गई, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।

मौसम विभाग का रेड और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने मंडला और बालाघाट जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि नर्मदापुरम, बैतूल, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पांढुर्णा समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी है।

बारिश का कारण: ट्रफ और निम्न दबाव का क्षेत्र

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश का कारण दक्षिणी राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक फैली ट्रफ रेखा है, जो 3.1 किमी से लेकर 7.6 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है और दक्षिण की ओर झुकी हुई है। इसके चलते मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो रही है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram