चार सिस्टम एक्टिव, 21-22 मई को चल सकती है तेज़ आंधी
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। चार सिस्टम के सक्रिय होने से प्रदेश के कई जिलों में अलग-अलग मौसम के असर देखने को मिल रहे हैं। ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग के 8 जिलों में जहां लू का अलर्ट जारी हुआ है, वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में आंधी और बारिश का दौर बना रहेगा।
तेज गर्मी और उमस से बेहाल राजधानी
राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह से ही उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान किया। तापमान बढ़ने के साथ बिजली की खपत में भी तेज़ी आई है। कूलर-एसी की बढ़ती मांग से बिजली की डिमांड अचानक बढ़ी है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भोपाल में हल्की बारिश के भी आसार हैं और 21-22 मई को तेज़ आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है।
किन जिलों में लू का अलर्ट?
सोमवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में हीटवेव की चेतावनी दी गई है। यहां के निवासियों को दोपहर 12 से शाम 4 बजे के बीच विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश और आंधी
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर, हरदा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम क्यों बदला?
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अरुण शर्मा के अनुसार प्रदेश में इस समय चार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ लाइन एक्टिव है। इसका असर सोमवार से साफ दिखने लगा है। 21 और 22 मई को इसका प्रभाव और अधिक गहराएगा, जब 30 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज़ आंधी चलने की संभावना है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!