वर्क-लाइफ बैलेंस क्यों ज़रूरी है?
जीवन में काम और निजी समय दोनों का अपना महत्त्व होता है। जब हम काम पूरा समर्पण से करें और साथ ही परिवार, आराम और अपने लिए भी समय निकाल सकें, तब इसे सही संतुलन कहा जाता है। यह संतुलन हमारे विचारों, आदतों और दिनचर्या को संतुलित रखता है।