September 17, 2025 2:57 AM

यूएई से भगोड़े हर्षित जैन का भारत प्रत्यर्पण, अहमदाबाद हवाई अड्डे पर गुजरात पुलिस को सौंपा

harshit-jain-extradition-uae-india

यूएई से भगोड़ा हर्षित जैन भारत प्रत्यर्पित, गुजरात पुलिस को सौंपा

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से हर्षित बाबूलाल जैन को प्रत्यर्पित कर भारत लाया। जैन कर चोरी, अवैध जुआ और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में वांछित था। अहमदाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसे गुजरात पुलिस के हवाले किया गया।

प्रत्यर्पण की प्रक्रिया

सीबीआई ने इस प्रक्रिया में गुजरात पुलिस, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के साथ मिलकर समन्वय किया। सीबीआई के अनुसार, गुजरात पुलिस लंबे समय से हर्षित जैन की तलाश कर रही थी। इस क्रम में 9 अगस्त 2023 को इंटरपोल के माध्यम से जैन के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया गया।

रेड नोटिस जारी होने के बाद, जैन को यूएई से निर्वासित कर भारत लाया गया। सीबीआई, इंटरपोल की राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो (एनसीबी) के रूप में कार्य करती है, यानी अंतरराष्ट्रीय स्तर से आने वाले सभी अनुरोध और सूचनाओं का समन्वय सीबीआई के माध्यम से ही देश की संबंधित एजेंसियों तक पहुँचता है।

सीबीआई की अंतरराष्ट्रीय सफलता

सीबीआई ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में इंटरपोल चैनलों के माध्यम से 100 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया जा चुका है। हर्षित जैन का प्रत्यर्पण इसी सफलता की एक महत्वपूर्ण कड़ी है और यह दिखाता है कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाना संभव है।

हर्षित जैन का प्रत्यर्पण कर सीबीआई ने न केवल अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत किया है, बल्कि भारत में कानून और व्यवस्था के पालन में कटिबद्धता को भी साबित किया है। अब जैन के खिलाफ कर चोरी, अवैध जुआ और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ेगी।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram