हरमनप्रीत कौर ने महिला वर्ल्ड कप जीत का संकल्प जताया, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से तैयारियों पर जताया भरोसा
नई दिल्ली।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि उनकी टीम आगामी सितंबर में भारत में आयोजित होने जा रहे महिला वनडे विश्व कप में आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहती है। उन्होंने यह भी बताया कि पूरा देश वर्ल्ड कप जीतने की इंतजार में है और टीम इस बार उस सफलता को हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
यह बात हरमनप्रीत ने 30 सितंबर से शुरू हो रहे विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्चिंग समारोह के दौरान कही, जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, ICC के चेयरमैन जय शाह और BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया भी मौजूद थे।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-565.png)
वर्ल्ड कप जीतने की लगन और प्रेरणा
भारतीय महिला टीम अब तक कोई वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत नहीं सकी है। टीम ने आखिरी बार 2017 में फाइनल तक का सफर किया था, लेकिन इंग्लैंड के हाथों हार गई थी और रनर-अप रही। हरमनप्रीत ने कहा कि टीम उस दौर की बाधा को तोड़ना चाहती है जिसको लेकर पूरे देश में उत्सुकता है।
उन्होंने कहा, "वर्ल्ड कप हमेशा खास होते हैं। मैं हमेशा अपने देश के लिए कुछ बड़ा करना चाहती हूं। जब भी मैं युवराज सिंह को देखती हूं, तो मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है।"
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-566.png)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज से मिलेगी ताकत
हरमनप्रीत ने बताया कि वर्ल्ड कप से पहले भारत महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की होम सीरीज खेलेगी, जो उनकी तैयारियों को जांचने का अहम मौका होगा। उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा एक चुनौती होता है। यह सीरीज हमें अपनी ताकत का आकलन करने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर देगी। हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और इसके परिणाम भी दिख रहे हैं।"
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-567.png)
2017 की यादगार पारी और भावुक पल
हरमनप्रीत ने अपनी 2017 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की पारी को याद करते हुए कहा, "वह पारी मेरे और पूरे महिला क्रिकेट के लिए बहुत खास थी। उस पारी ने मेरे जीवन में बदलाव ला दिया। भारत लौटने पर हमें भारी समर्थन मिला, जो हमारे लिए बहुत उत्साहजनक था। आज भी उस समय के बारे में सोचकर मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।"
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा और वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला
वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगी। 14 सितंबर से शुरू हो रहे इस दौरे में तीन वनडे मैच होंगे। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप से पहले अंतिम बड़ी परीक्षा होगी।
वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 30 सितंबर को बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ निर्धारित है। हालांकि, कर्नाटक सरकार से अनुमति न मिलने के कारण इस मैच के स्थल परिवर्तन की संभावना भी बनी हुई है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस बार पूरे देश की उम्मीदों को लेकर मैदान में उतरेगी और हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम की कोशिश होगी कि वह पहली बार आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करे।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-568-1024x439.png)
"ताज़ा और सटीक खबरों के लिए जुड़े रहिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!"
SEO Title (हिंदी): हरमनप्रीत कौर ने महिला वर्ल्ड कप जीत का संकल्प जताया, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से तैयारियों पर जताया भरोसा
Meta Description (हिंदी): भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वे महिला वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा करना चाहती हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज से मिलेगी ताकत।
Slug (English): harmanpreet-kaur-womens-world-cup-preparation-australia-series
Tags (English): Harmanpreet Kaur, Women's Cricket, ICC Women's World Cup, India Women Team, Australia Series, Swadesh Jyoti
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-565.png)