Trending News

May 9, 2025 4:04 PM

अमेरिका में गिरफ्तार हुआ खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया

happy-pasia-khalistani-terrorist-arrested-in-usa

न्यूयॉर्क/नई दिल्ली। भारत में आतंक का चेहरा बन चुके खालिस्तान समर्थक और गैंगस्टर हैप्पी पासिया को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) ने उसे अपनी हिरासत में लिया है। पासिया को भारत में पंजाब के कई आतंकी हमलों का आरोपी माना जाता है और रॉ ने उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

अमेरिका में ICE की बड़ी कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, हैप्पी पासिया को अमेरिकी अधिकारियों ने इमिग्रेशन नियमों के उल्लंघन और आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े मामलों में पकड़ा है। उसकी गिरफ्तारी को भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है, क्योंकि पासिया लंबे समय से अमेरिका में छिपकर भारत विरोधी गतिविधियों को संचालित कर रहा था।

चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले का मास्टरमाइंड

हैप्पी पासिया का नाम पहली बार तब चर्चा में आया था जब चंडीगढ़ के पॉश सेक्टर-10 में एक ग्रेनेड हमला हुआ था। यह हमला खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के इशारे पर कराया गया था, जो पाकिस्तान में छिपा हुआ है। जांच में पता चला था कि रिंदा के लिए काम कर रहा हैप्पी पासिया ही इस हमले का संगठक और फंडर था।

पूर्व एसपी और उनके परिवार पर साजिश

पंजाब पुलिस की जांच में खुलासा हुआ था कि हैप्पी पासिया ने जालंधर के पूर्व एसपी जसकीरत सिंह चहल और उनके परिवार को भी निशाना बनाने की साजिश रची थी। उसका मकसद था पुलिस अधिकारियों और उनके परिवारों को डराकर खालिस्तान आंदोलन को हवा देना

बब्बर खालसा और आईएसआई से कनेक्शन

पासिया बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़ा रहा है। यह संगठन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर काम करता है और भारत में अस्थिरता फैलाने के लिए आतंकी हमले, हथियारों की तस्करी और टारगेट किलिंग जैसी गतिविधियों में शामिल रहा है।

भारत के अनुरोध पर संभव है प्रत्यर्पण

अमेरिका में पासिया की गिरफ्तारी के बाद अब भारत सरकार उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर सकती है। भारत ने पहले भी अमेरिका से कुछ खालिस्तानी आतंकियों को extradite करने का अनुरोध किया था, जिनमें से कुछ पर कार्रवाई भी हुई।

इस गिरफ्तारी से भारत को न केवल एक मोड़ वाला सुराग मिला है, बल्कि यह भी संकेत मिला है कि खालिस्तानी नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर हो रहा है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram