August 30, 2025 9:26 PM

ग्वालियर क्षेत्रीय पर्यटन सम्मेलन: 3,500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, रोजगार सृजन और पर्यटन विकास को मिलेगी गति

gwalior-tourism-summit-investment-3500-crore

ग्वालियर पर्यटन सम्मेलन: 3,500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, रोजगार और पर्यटन विकास को मिलेगी गति

ग्वालियर/भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में ग्वालियर के राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित क्षेत्रीय पर्यटन सम्मेलन में प्रदेश सरकार और निवेशकों के बीच विभिन्न अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए गए। इस सम्मेलन में कुल 3,500 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, जो न केवल पर्यटन क्षेत्र को विकसित करेंगे बल्कि हजारों रोजगार के अवसर भी प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संबोधन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सम्मेलन में कहा कि पर्यटन किसी भी राज्य और देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पर्यटन से राष्ट्रीय आय में वृद्धि होती है और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन भी होता है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहरें वैश्विक स्तर पर आकर्षण का केंद्र हैं। उनका संरक्षण और प्रचार-प्रसार राज्य को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा।

निवेशकों की भागीदारी और आवंटन पत्र

सम्मेलन में निवेशकों ने विशेष रुचि दिखाई, विशेषकर होटल और रिसॉर्ट क्षेत्र में। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 7 प्रमुख निवेशकों को आवंटन पत्र प्रदान किए, जिससे करीब 60 करोड़ रुपए का निवेश और हजारों रोजगार के अवसर सृजित होंगे। प्रमुख निवेशक और उनके निवेश प्रस्ताव इस प्रकार हैं:

निवेशक/कंपनीनिवेश राशि
श्री सचिन गुप्ता, सर्वेल लैंड डेवलपर्स प्रा. लि.1,000 करोड़
श्री मुकेश अग्रवाल और बाबूलाल जैन, श्रुति इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि.500 करोड़
श्री विकास अहलूवालिया, ज़ोन बाय द पार्क500 करोड़
24 कैरेट डेवलपर्स प्रा. लि.250 करोड़
श्री अनूप गुप्ता, सोनिया लॉजिंग एंड हॉस्पिटैलिटी200 करोड़
श्री आर.पी. महेश्वरी, मॉडर्न ग्रुप ऑफ कंपनीज़150 करोड़
फिल्म डिवीजन (25 प्रस्ताव) एमपीटीबी102 करोड़
श्री नीरज कंसल, सिंगपुर लेकव्यू रिसॉर्ट प्रा. लि.100 करोड़
श्री आकाश गोस्वामी, आकाश एंटरप्राइजेज100 करोड़
श्री नवनीत शर्मा, लायन ग्रुप100 करोड़
श्री दीपक शर्मा, दत्ता बिल्डकॉन प्रा. लि.100 करोड़
विशाल ओएसिस हॉस्पिटैलिटी प्रा. लि.25 करोड़
ओकवुड होटल्स प्रा. लि.24 करोड़
जेएसके इंफ्रा15 करोड़
होटल श्रीषा12 करोड़
प्रियांशिनी कंस्ट्रक्शन11 करोड़
श्री अमन नाथ, नीमराना होटल्स10 करोड़
श्री कुबेर शर्मा, 7 टाइगर रिसॉर्ट10 करोड़
श्री प्रखर पाव, रिसॉर्ट गांधीसागर एवं हेमाबाड़ी10 करोड़
श्री यशोवर्धन, लायन ग्रुप ऑफ कंपनीज़1.5 करोड़

डिजिटल प्रचार और विकास कार्य

सम्मेलन के दौरान 4 अनुबंध मध्यप्रदेश पर्यटन के डिजिटल प्रचार के लिए किए गए। इसके अतिरिक्त 75 करोड़ रुपए से अधिक के पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। शिल्पकारों के लिए वेबसाइट और ग्वालियर किले की कार्ययोजना भी इस अवसर पर जारी की गई।

ग्वालियर और बुंदेलखंड में पर्यटन को नई दिशा

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा निवेश को प्रोत्साहित करने के प्रयास मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन में मील का पत्थर साबित होंगे। ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड अंचल में पर्यटन के क्षेत्र में कई नई संरचनाएं स्थापित होंगी।

इंडिगो कंपनी द्वारा 100 करोड़ का योगदान

मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्वालियर के राजा मानसिंह किले में विभिन्न विकास कार्यों के लिए इंडिगो कंपनी अपने CSR फंड से 100 करोड़ रुपए दे रही है। इसके साथ ही मुरैना जिले में पीपरसेरा औद्योगिक प्रक्षेत्र में करीब 500 करोड़ रुपए की लागत से हाइड्रोजन कारखाने का शिलान्यास किया जाएगा।

सम्मेलन का महत्व

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह सम्मेलन 11 से 13 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली मध्यप्रदेश पर्यटन बाजार की तैयारियों का हिस्सा है। सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को आकर्षित किया जाएगा।


External DoFollow Links:

  1. Madhya Pradesh Tourism Board
  2. Gwalior Official District Website
  3. Ministry of Tourism, Government of India

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram