July 5, 2025 10:04 PM

डी. गुकेश ने सुपरयूनाइटेड रैपिड टूर्नामेंट का खिताब जीता, मैग्नस कार्लसन को भी हराया

gukesh-wins-superunited-rapid-chess-title-2025

ग्रैंड चेस टूर 2025 के जाग्रेब चरण में भारतीय ग्रैंडमास्टर ने रैपिड फॉर्मेट में रचा इतिहास

डी. गुकेश ने सुपरयूनाइटेड रैपिड टूर्नामेंट जीता, कार्लसन को भी दी मात

जाग्रेब (क्रोएशिया)। भारतीय शतरंज के उभरते सितारे डी. गुकेश ने सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए रैपिड खिताब जीत लिया है। यह टूर्नामेंट ग्रैंड चेस टूर 2025 का हिस्सा है और गुकेश ने 9 मुकाबलों में 6 जीत और 2 ड्रॉ के साथ कुल 14 अंक अर्जित कर शीर्ष स्थान हासिल किया।


🔥 गुकेश ने वेस्ली सो को हराकर खिताब किया अपने नाम

रैपिड सेक्शन के आखिरी राउंड में गुकेश का मुकाबला अमेरिका के वेस्ली सो से हुआ। उन्होंने 36 चालों में यह मैच जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया। गुकेश ने टूर्नामेंट के पहले मैच में हार झेलने के बाद लगातार जोरदार वापसी की।


🧠 मैग्नस कार्लसन को लगातार दूसरी बार दी मात

इस टूर्नामेंट में छठे राउंड में गुकेश की भिड़ंत नॉर्वे के दिग्गज मैग्नस कार्लसन से हुई। गुकेश ने उन्हें शानदार अंदाज में मात दी। खास बात यह रही कि एक महीने के भीतर यह दूसरी बार है जब गुकेश ने कार्लसन को हराया है। इससे पहले 2 जून को नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में भी गुकेश विजेता बने थे।


📊 गुकेश का प्रदर्शन – पहले हार, फिर 6 जीत

  • पहला मैच: हार – जान-क्रिस्टॉफ डूडा (पोलैंड) के खिलाफ
  • दूसरा से पाँचवां मैच: जीत – अलीरेजा फिरोजा (फ्रांस), प्रगनानंद (भारत), अब्दुसत्तोरोव (उज्बेकिस्तान), फेबियानो कारुआना (अमेरिका)
  • छठा मैच: जीत – मैग्नस कार्लसन (नॉर्वे)
  • सातवां व आठवां मैच: ड्रॉ – अनीश गिरी (नीदरलैंड), इवान शारिक (क्रोएशिया)
  • नवां मैच: जीत – वेस्ली सो (अमेरिका)

🇮🇳 प्रगनानंद का प्रदर्शन रहा औसत

भारत के ही एक और युवा ग्रैंडमास्टर प्रगनानंद इस टूर्नामेंट में अपनी लय में नजर नहीं आए। उन्होंने 9 में से सिर्फ 1 मुकाबला जीता, 7 ड्रॉ खेले और एक मैच में हार का सामना किया। कुल 9 अंकों के साथ उन्होंने टूर्नामेंट का रैपिड फेज पूरा किया। हालांकि, ग्रैंड चेस टूर की पिछली स्टेजों में बेहतर प्रदर्शन के चलते वह ओवरऑल रैंकिंग में बने हुए हैं।


🏁 डूडा रहे दूसरे स्थान पर, कार्लसन पीछे रह गए

  • जान-क्रिस्टॉफ डूडा, जिन्होंने टूर्नामेंट के पहले राउंड में गुकेश को हराया था, दूसरे स्थान पर रहे।
  • मैग्नस कार्लसन, जो आखिरी दिन कारुआना को हराकर दौड़ में आए, लेकिन अब्दुसत्तोरोव से ड्रॉ खेलने के कारण गुकेश को टक्कर नहीं दे सके।

अब ब्लिट्ज चरण की बारी

अब इस टूर्नामेंट का ब्लिट्ज सेक्शन खेला जाएगा, जो शनिवार से शुरू होकर 6 जुलाई को समाप्त होगा। रैपिड और ब्लिट्ज दोनों से अर्जित कुल अंकों के आधार पर ग्रैंड चेस टूर 2025 के जाग्रेब चरण का ओवरऑल विनर तय किया जाएगा।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram