बड़े टारगेट के सामने बिखरी राजस्थान रॉयल्स: गुजरात टाइटंस ने 58 रन से हराया, प्रसिद्ध कृष्णा ने झटके 3 विकेट
आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में रॉयल्स की टीम 138 रन पर सिमट गई।
गुजरात की धमाकेदार शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने तेज़ी से रन बटोरे। गिल ने 42 गेंदों में 67 रन की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। मिडिल ऑर्डर में साईं सुदर्शन और डेविड मिलर ने भी अहम योगदान दिया। सुदर्शन ने 32 रन बनाए, वहीं मिलर ने 18 गेंदों में 38 रनों की तूफानी पारी खेली। आख़िरी ओवरों में राहुल तेवतिया ने भी कुछ बड़े शॉट्स लगाकर टीम को 196 तक पहुंचा दिया।
राजस्थान की शुरुआत रही फीकी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल 5 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान संजू सैमसन और जोस बटलर भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। पूरी पारी के दौरान रॉयल्स के बल्लेबाज़ संघर्ष करते रहे।
एक समय पर स्कोर था 79/5 और फिर पूरी टीम 138 रन पर सिमट गई। केवल रियान पराग (34 रन) और शिमरोन हेटमायर (28 रन) ही कुछ देर तक टिक पाए।
प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाज़ी
गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। उन्होंने संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन को आउट कर राजस्थान की कमर तोड़ दी। उनके अलावा राशिद खान और मोहम्मद शमी ने भी किफायती गेंदबाज़ी की।
प्लेऑफ की रेस में गुजरात टाइटंस की मज़बूत दावेदारी
इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस ने अंक तालिका में अपनी स्थिति को और पुख्ता कर लिया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन समन्वय दिखाया। प्रसिद्ध की गेंदबाज़ी ने हमें जीत की राह पर ला खड़ा किया।"
प्रशंसकों के लिए यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें गुजरात की हरफनमौला प्रदर्शन ने रॉयल्स को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/PTI04-09-2025-000621A-0_1744223583361_1744223610951.webp)