आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबलों की कड़ी में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने-सामने होंगी। मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस मैच पर फैंस की खास नजर इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ जोस बटलर पर भी रहेगी, जिनके पास आज अपने आईपीएल करियर के 4000 रन पूरे करने का सुनहरा मौका है।
बटलर के नाम हो सकते हैं 4000 IPL रन
जोस बटलर अब तक 117 आईपीएल मैचों में 3965 रन बना चुके हैं। उन्हें 4000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 35 रनों की दरकार है। अगर वह आज गुजरात के खिलाफ अच्छी पारी खेलते हैं, तो वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले चुनिंदा विदेशी बल्लेबाज़ों में शामिल हो जाएंगे।
गुजरात का घरेलू मैदान, लेकिन SRH की फॉर्म अच्छी
मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड है। हालांकि गुजरात की टीम इस सीजन में उतार-चढ़ाव भरे प्रदर्शन से गुजर रही है। वहीं, हैदराबाद की टीम अपनी पिछली दो जीतों के बाद आत्मविश्वास से भरपूर नजर आ रही है। कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में SRH की गेंदबाज़ी और टॉप ऑर्डर बैटिंग दोनों लय में हैं।
खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
- SRH: जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, टी. नटराजन
- GT: शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी
पिच रिपोर्ट और मौसम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार मानी जाती है, लेकिन दूसरी पारी में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। ओस की भूमिका भी अहम रहेगी। मौसम साफ रहने की संभावना है और तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा।
हेड टू हेड (GT vs SRH):
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 4 मुकाबले हुए हैं:
- गुजरात टाइटंस जीते: 3
- सनराइजर्स हैदराबाद जीते: 1
SRH के पास इस रिकॉर्ड को बेहतर करने का मौका है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!