अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 39 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया और फिर गेंदबाज़ों की शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत कोलकाता को बैकफुट पर धकेल दिया।
🏏 पहले बल्लेबाज़ी करते हुए GT का दमदार प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात टाइटन्स ने निर्धारित 20 ओवर में 182 रन बनाए। टीम की ओर से शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 52 रन बनाए जबकि डेविड मिलर ने आखिरी ओवरों में तेज़तर्रार 44 रन (20 गेंदों में) की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
राहुल तेवतिया और विजय शंकर ने भी छोटी लेकिन अहम पारियां खेलीं, जिससे रनरेट तेज़ बनी रही।
🎯 KKR की बल्लेबाज़ी रही फीकी
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद धीमी रही। ओपनर फिल साल्ट और वेंकटेश अय्यर जल्दी पवेलियन लौट गए। श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल ने कुछ देर तक संघर्ष किया लेकिन रनरेट का दबाव और गुजरात के गेंदबाज़ों की सटीक गेंदबाज़ी के आगे KKR की पूरी टीम 143 रनों पर ही सिमट गई।
गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी और राशिद खान ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए क्रमशः 3 और 2 विकेट चटकाए। शमी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज़ 19 रन देकर 3 विकेट लिए।
🏆 प्लेयर ऑफ द मैच
गुजरात के ऑलराउंडर डेविड मिलर को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनकी बैटिंग ने टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया जो अंततः निर्णायक साबित हुआ।
🥇 पॉइंट्स टेबल पर असर
इस जीत के साथ गुजरात टाइटन्स के 12 अंक हो गए हैं और टीम शीर्ष तीन में पहुँच गई है। वहीं कोलकाता की टीम को इस हार के साथ झटका लगा है और उन्हें अब अगले मुकाबलों में प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए जीत दर्ज करनी होगी।
📊 मैच का संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
गुजरात टाइटन्स: 182/6 (20 ओवर)
शुभमन गिल – 52 (38), डेविड मिलर – 44 (20)
सुनील नरेन – 2/28
कोलकाता नाइट राइडर्स: 143 ऑलआउट (18.5 ओवर)
आंद्रे रसेल – 36 (21), श्रेयस अय्यर – 28 (24)
मोहम्मद शमी – 3/19, राशिद खान – 2/30
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!