नवरात्र पर लागू हुआ नया जीएसटी ढांचा, सिर्फ दो स्लैब से सस्ती हुईं कई चीजें

नई दिल्ली/ईटानगर, 22 सितंबर। नवरात्र के पहले दिन से देशभर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की नई दरें लागू हो गईं। अब जीएसटी में केवल दो ही स्लैब रह गए हैं– 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत। इस बड़े सुधार से रसोई से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा, मकान निर्माण, ऑटोमोबाइल, बीमा और इलेक्ट्रॉनिक्स तक कई क्षेत्रों में कर बोझ घट गया है। सरकार का दावा है कि इस सुधार से आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ेगा और उसकी बचत बढ़ेगी।

publive-image

आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

नई दरों के लागू होने से कई आवश्यक वस्तुएँ और सेवाएँ सस्ती हो गई हैं। रसोई से जुड़ी वस्तुएँ, कपड़े, मकान खरीदना और बनवाना, बीमा उत्पाद, एसी, टीवी और गाड़ियाँ अब पहले की तुलना में कम कीमत पर उपलब्ध होंगी। वहीं दूध के टेट्रापैक, रोटी, खाखरा, निजी स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा, शिक्षा से जुड़ी कुछ सेवाएँ और 33 से अधिक जीवनरक्षक दवाइयाँ पूरी तरह जीएसटी मुक्त कर दी गई हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन: ‘जीएसटी बचत उत्सव’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश अब “जीएसटी बचत उत्सव” मना रहा है। उन्होंने कहा, “आज से जीएसटी को हमने सिर्फ दो स्लैब तक सीमित कर दिया है- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत। बहुत सारी चीजें अब टैक्स फ्री हो गई हैं और बाकी वस्तुएँ भी सस्ती हो गई हैं। यह सुधार आपके जीवन को आसान बनाने वाला है और आने वाले समय में यह उत्सव यादगार बनेगा।”

किरेन रिजिजू ने बताया ऐतिहासिक दिन

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ईटानगर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि की शुरुआत ऐतिहासिक हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी सुधार को लागू करने का पहला कार्यक्रम अरुणाचल प्रदेश से शुरू किया है, और परंपरा है कि यहां से शुरू हुआ कोई भी शुभ काम पूरे देश में सफलता और समृद्धि लाता है। रिजिजू ने दावा किया कि इस सुधार का लाभ सीधा उपभोक्ताओं और व्यापारियों तक पहुंचेगा।

सीएम योगी का बयान: किसानों और व्यापारियों को फायदा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी सुधार को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि अब तक का सबसे बड़ा सुधार लागू हुआ है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए जीएसटी दर को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे कृषि क्षेत्र को गति मिलेगी। योगी ने कहा कि यह सुधार अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा देगा और स्थानीय स्तर पर व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ पहुंचाएगा।

अमित शाह का ट्वीट: नवरात्रि पर मिला ‘कर सुधार का उपहार’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर देश की माताओं-बहनों और परिवारों को “नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म” का उपहार दिया है। उन्होंने बताया कि 390 से अधिक वस्तुओं पर टैक्स में ऐतिहासिक कमी की गई है। शाह ने कहा कि खाद्य एवं घरेलू सामान, होम बिल्डिंग मैटेरियल, ऑटोमोबाइल, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, बीमा, खिलौने, खेल और हस्तशिल्प जैसे क्षेत्रों में राहत मिलने से देशवासियों की बचत बढ़ेगी और जीवन आसान होगा।

निगरानी पर जोर

केंद्र और राज्य सरकारों ने कहा है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी कि कर कटौती का सीधा फायदा उपभोक्ताओं तक पहुँचे। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि अगर व्यापारी और निर्माता नई दरों को लागू करने में टालमटोल करेंगे, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

publive-image

अर्थव्यवस्था और उपभोक्ताओं पर असर

आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि दो स्लैब में जीएसटी ढांचे को सरल बनाना कर प्रणाली को पारदर्शी और व्यावहारिक बनाएगा। इससे न केवल टैक्स चोरी रुकेगी, बल्कि व्यापार में भी सुगमता आएगी। साथ ही, आम उपभोक्ताओं को सीधे राहत मिलेगी और उनकी खपत क्षमता बढ़ेगी, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत है।

नवरात्रि के पहले दिन लागू हुआ यह सुधार उपभोक्ताओं के लिए तो राहत लेकर आया ही है, साथ ही यह मोदी सरकार के आर्थिक सुधारों की दिशा में उठाया गया एक और बड़ा कदम साबित हो सकता है।