October 16, 2025 7:48 AM

नई जीएसटी दरों से बढ़ेगी खपत, वित्त मंत्री का दावा- जनता के हाथ में आएगा दो लाख करोड़ रुपये

gst-reforms-boost-consumption-india
  • नए जीएसटी सुधारों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी प्रतिक्रिया दी

चेन्नई। देश में 22 सितंबर से लागू होने वाले नए जीएसटी सुधारों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से देश के लोगों के हाथ में लगभग दो लाख करोड़ रुपये बचेंगे, जिससे घरेलू खर्च और खपत में वृद्धि होगी।

तमिलनाडु फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन के 80वें स्थापना दिवस समारोह में सीतारमण ने बताया कि जीएसटी की दरों को चार स्लैब से घटाकर अब केवल दो स्लैब कर दिया गया है। उनका कहना है कि इसका सीधा लाभ गरीब, मध्यम वर्ग और छोटे-मध्यम उद्योग को मिलेगा।


सामान की कीमतें होंगी कम

वित्त मंत्री ने कहा कि नए सुधारों के बाद सामान की कीमतें कम होंगी, जिससे लोग अधिक खरीदारी करेंगे। उन्होंने उदाहरण दिया कि अगर किसी उत्पाद, जैसे साबुन की खरीद बढ़ी, तो निर्माता उत्पादन बढ़ाएगा। इससे रोजगार बढ़ेंगे और सरकार को अधिक टैक्स प्राप्त होगा, जिससे अर्थव्यवस्था में सकारात्मक चक्र बनेगा।

सीतारमण ने यह भी बताया कि जीएसटी लागू होने से पहले टैक्स देने वाले उद्यमियों की संख्या 65 लाख थी, जो अब बढ़कर 1.5 करोड़ हो गई है।


कांग्रेस की आलोचना पर जवाब

वित्त मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना पर कहा कि जीएसटी को “गब्बर सिंह टैक्स” कहना गलत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसने टैक्स आधार बढ़ाया है और पिछले आठ वर्षों में सरकार ने किसी उत्पाद पर ज्यादा टैक्स नहीं लगाया। नए कटौती के उपाय सही और जनता के हित में हैं।

सीतारमण का कहना है कि जीएसटी सुधारों से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, साथ ही गरीब, मध्यम वर्ग और एमएसएमई को राहत मिलेगी।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram