जीएसटी सुधार से किसानों को बड़ी राहत: ट्रैक्टर-हार्वेस्टर खरीदी पर लाखों की बचत

रायपुर, 26 सितंबर।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर के देवपुरी स्थित ट्रैक्टर और बाइक शोरूम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों और उपभोक्ताओं से सीधे संवाद कर जीएसटी दर में कटौती के बाद खरीदी पर हुई बचत की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने किसानों और ग्राहकों को नए वाहनों और कृषि यंत्रों की चाबियाँ सौंपते हुए शुभकामनाएँ दीं।


किसानों को मिली बड़ी बचत

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले अभनपुर के बिरोदा निवासी रवि कुमार साहू को उनके नए हार्वेस्टर की चाबी सौंपी। भावुक रवि ने कहा कि वे सेकेंड हैंड हार्वेस्टर लेने की सोच रहे थे, लेकिन जीएसटी कटौती से नए हार्वेस्टर की कीमत कम हो गई और उन्हें करीब 2 लाख रुपये की बचत हुई। अब वे दो एकड़ खेत की खेती के साथ गांव में साझेदारी से भी उत्पादन बढ़ा पाएंगे।

इसी तरह, अभनपुर के कोलर निवासी वरिष्ठ किसान ज्ञानिक राम साहू ने बताया कि नए ट्रैक्टर की खरीदी पर उन्हें 60 हजार रुपये की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि इस बचत से उनका परिवार त्यौहार और बेहतर तरीके से मना सकेगा।


शोरूम मालिक ने दी जानकारी

देवपुरी के ट्रैक्टर शोरूम संचालक अशोक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए बताया कि जीएसटी दर घटने के बाद बिक्री में इजाफा हुआ है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि—

  • पहले जो ट्रैक्टर 10.25 लाख रुपये का था, अब वह 9.75 लाख रुपये में उपलब्ध है।
  • 7.62 लाख रुपये वाला ट्रैक्टर अब 7.21 लाख रुपये में मिल रहा है।
  • 6.51 लाख रुपये वाला ट्रैक्टर अब 6.11 लाख रुपये में उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि कटौती और फेस्टिवल डिस्काउंट ने किसानों की जेब में बड़ी बचत कराई है। यही नहीं, हार्वेस्टर की कीमतों में भी बड़ी कमी आई है।

publive-image

बाइक खरीदी में भी लाभ

इसके बाद मुख्यमंत्री साय देवपुरी के बजाज बाइक शोरूम पहुंचे। यहाँ उन्होंने ग्राहकों से चर्चा की और नई बाइक की चाबी सौंपी। संतोषी नगर निवासी एम.डी. गुलाब ने बताया कि उन्होंने बजाज प्लेटिना 110 सीसी बाइक खरीदी है। पहले इसकी कीमत 89,000 रुपये थी, जो जीएसटी कटौती के बाद 82,000 रुपये में मिली। यानी उन्हें 7 हजार रुपये की बचत हुई।

publive-image

मुख्यमंत्री का संबोधन

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू जीएसटी 2.0 सुधार ने किसानों और उपभोक्ताओं को सीधी राहत दी है। ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और कृषि यंत्रों की कीमतों में आई कमी से किसानों की खेती-किसानी और जीवनयापन आसान होगा। उन्होंने कहा कि यह सुधार न केवल किसानों को मजबूती देगा, बल्कि ग्रामीण और शहरी अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा लाएगा।

साय ने कहा कि त्यौहारी सीजन में उपभोक्ताओं को सीधे लाभ मिल रहा है। इससे परिवारों की खुशियाँ बढ़ी हैं और आर्थिक गतिविधियों में उत्साह का संचार हुआ है।