प्रधानमंत्री मोदी ने किया जीएसटी सुधार का ऐलान, दिवाली से पहले आम लोगों को फायदा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में हुए सुधारों को लेकर कहा कि यदि भारत को वैश्विक स्तर पर उचित स्थान दिलाना है तो समय के साथ बदलाव बेहद जरूरी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिना सुधार के देश की आर्थिक प्रगति अधूरी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस दिवाली और छठ पूजा से पहले आम लोगों के लिए खुशियों की दोहरी बौछार होगी।


कांग्रेस पर निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों के दौरान रसोई का सामान, कृषि से जुड़े सामान, दवाइयां और जीवन बीमा सहित कई वस्तुओं पर अलग-अलग टैक्स लिया जाता था। उन्होंने कहा कि उस दौर में 100 रुपये की चीज पर 20-25 रुपये टैक्स देना पड़ता था। लेकिन उनकी सरकार का लक्ष्य है कि आम लोगों की जीवनशैली में सुधार और बचत बढ़ाई जाए।

publive-image

जीएसटी 2.0: नेक्स्ट-जेनरेशन सुधार

प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी और भी सरल हो गया है। 22 सितंबर से, जो नवरात्रि का पहला दिन है, नेक्स्ट-जेनरेशन सुधार लागू होंगे। उन्होंने इसे जीएसटी 2.0 करार दिया और कहा कि इससे गरीब, मध्यवर्गीय परिवार, महिलाएं, स्टूडेंट्स, किसान और नौजवान सभी को लाभ होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी में हुए सुधार देश की आर्थिक प्रगति में पंचरत्न जोड़ेंगे:

  1. टैक्स सिस्टम और अधिक सरल हुआ।
  2. नागरिकों की जीवन गुणवत्ता में सुधार।
  3. उपभोग और आर्थिक ग्रोथ में बूस्टर।
  4. निवेश और रोजगार को बल मिलेगा।
  5. विकसित भारत के लिए सहकारी संघवाद मजबूत होगा।

देश के हर परिवार को फायदा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार ने जीएसटी दरों में बदलाव कर देश के हर वर्ग को मुक्त हृदय से फायदा पहुंचाया है। जीएसटी सुधार से लगभग 90 प्रतिशत आबादी यानी 125 करोड़ से अधिक देशवासी लाभान्वित होंगे। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों और कुटीर उद्योगों को भी व्यवसाय में इसका लाभ मिलेगा।

केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह निर्णय मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए दिवाली का उपहार है। सभी वस्तुओं पर जीएसटी की दरें कम होने से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है।


स्वास्थ्य और उद्योग क्षेत्र को लाभ

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि जीएसटी सुधार स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए सकारात्मक हैं। दवाओं, उपकरणों और डायग्नोस्टिक्स पर टैक्स कम हुआ है। चश्मे सस्ते हुए हैं, और इससे स्वास्थ्य क्षेत्र में जीवनयापन आसान होगा।

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जीएसटी सुधारों से उपभोक्ता मांग बढ़ेगी, देश की आर्थिक वृद्धि को बल मिलेगा और उद्योग बिक्री में वृद्धि की आकांक्षा कर सकते हैं। उद्योग का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचेगा, जिससे सभी के लिए लाभप्रद स्थिति बनेगी।