• लद्दाख से जुड़े इलाकों में चीन ने बनाए दो नए कस्बे, भारत ने दर्ज कराया कड़ा विरोध

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने संसद में जानकारी दी कि चीन ने लद्दाख से सटे होतान प्रांत में दो नए कस्बे (काउंटी) बसाए हैं, जिनमें कुछ इलाके भारत के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। भारत सरकार ने इस अवैध कब्जे का डिप्लोमैटिक स्तर पर कड़ा विरोध जताया है।

चीन ने दिसंबर में की थी नई काउंटी बनाने की घोषणा

पिछले साल दिसंबर में चीन ने होतान प्रांत में हेआन और हेकांग नामक दो नई काउंटियों के निर्माण की घोषणा की थी। भारत ने स्पष्ट रूप से कहा था कि इन क्षेत्रों में शामिल कुछ हिस्से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का अभिन्न अंग हैं, और चीन का यह दावा पूरी तरह अवैध है।

सीमा के पास भारत भी कर रहा है इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास

विदेश मंत्रालय से जब इस मुद्दे पर सरकार की रणनीति के बारे में पूछा गया तो विदेश राज्य मंत्री ने बताया कि भारत सरकार न केवल इन घटनाओं से अवगत है, बल्कि सीमा क्षेत्र में अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।

सड़क, पुल और सुरंगों के निर्माण में तीन गुना बढ़ोतरी


मंत्री ने बताया कि पिछले दशक (2014-2024) में सीमा क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए बजट आवंटन को कई गुना बढ़ाया गया है। सीमा सड़क संगठन (BRO) ने इस अवधि में पहले की तुलना में तीन गुना अधिक खर्च किया है।

  • सड़क नेटवर्क और पुलों का तेजी से विस्तार किया गया है।
  • सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है।
  • इससे न केवल स्थानीय आबादी को बेहतर कनेक्टिविटी मिली है, बल्कि सेना की रसद आपूर्ति भी सुगम हुई है।

भारत की संप्रभुता और सुरक्षा सर्वोपरि

सरकार ने यह स्पष्ट किया कि भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। चीन द्वारा की जा रही किसी भी अवैध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है और भारत अपने रणनीतिक हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।