August 2, 2025 1:05 PM

तीसरे दिन भी श्री दरबार साहिब को धमकी, सुरक्षा कड़ी: RDX से उड़ाने की चेतावनी,

golden-temple-third-day-rdx-email-threat-security-alert-bsfs-deployed-2025

पुलिस-बीएसएफ अलर्ट परई-मेल के जरिए दी गई धमकी, बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड परिसर में तैनात; मुख्यमंत्री को भी भेजा गया मेल

श्री दरबार साहिब को तीसरे दिन भी धमकी, आरडीएक्स विस्फोट की चेतावनी; सुरक्षा बढ़ी, बीएसएफ तैनात

चंडीगढ़/अमृतसर। अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) को लगातार तीसरे दिन आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं। ई-मेल के माध्यम से मिली इस धमकी ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, जिसके चलते दरबार साहिब की सुरक्षा और अधिक कड़ी कर दी गई है।


बीएसएफ और पुलिस कमांडो तैनात, हर आने-जाने वाले की हो रही जांच

पुलिस ने बुधवार को धमकी मिलने के तुरंत बाद दरबार साहिब परिसर में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड को तैनात कर दिया। सुरक्षा के लिहाज से सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पुलिस कमांडोज की अतिरिक्त तैनाती की गई है।

हर आने-जाने वाले श्रद्धालु की सघन तलाशी और पहचान पत्र की जांच की जा रही है। दरबार साहिब की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है।


मेल में आरडीएक्स से पाइप बम धमाके का दावा

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को लगातार 14, 15 और 16 जुलाई को ई-मेल द्वारा धमकियां मिली हैं। बुधवार को मिले मेल में दावा किया गया कि मंदिर परिसर के भीतर पाइपों में आरडीएक्स भरकर विस्फोट किया जाएगा।

पुलिस ने SGPC की शिकायत पर मंदिर परिसर में तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाया, हालांकि अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।


मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी भेजी गई धमकी

SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि 15 जुलाई को जो ई-मेल भेजा गया था, वह केरल के मुख्यमंत्री और एक पूर्व चीफ जस्टिस की फर्जी आईडी से भेजा गया।

बुधवार को धमकी देने वाले मेल की आईडी “आसिफ कपूर” के नाम से बनी हुई थी, जिसे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी भेजा गया है। इससे पहले भी धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की कोशिशें हो चुकी हैं, लेकिन यह सिलसिला 14 जुलाई से लगातार जारी है।


SGPC ने जताई चिंता, ठोस कार्रवाई की मांग

SGPC अध्यक्ष ने कहा कि –

“1984 के बाद से हमारे आस्था के केंद्र श्री दरबार साहिब को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। गुरुओं के उपदेश और सिख परंपराएं कुछ लोगों को खटक रही हैं। पुलिस को तत्काल कार्रवाई कर इस मामले में शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी करनी चाहिए।”


पंजाब पुलिस पूरी तरह सतर्क

राज्य के गृह विभाग और खुफिया एजेंसियां ई-मेल के IP और सोर्स की जांच में जुट गई हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह मामला बेहद गंभीर है और इसे साइबर क्राइम, आतंकवाद और धार्मिक उकसावे की सभी धाराओं में देखा जा रहा है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram