दरबार साहिब को आठवीं बार बम धमाके की धमकी, पंजाब पुलिस और बीएसएफ सतर्क
चंडीगढ़।
अमृतसर स्थित विश्वविख्यात श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) को शनिवार को फिर से बम धमाके की धमकी मिली है। यह धमकी ई-मेल के माध्यम से भेजी गई है। चिंता की बात यह है कि पिछले 6 दिनों में यह आठवीं बार है, जब दरबार साहिब को उड़ाने की धमकी दी गई है। इस बार की धमकी ने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को और अधिक सतर्क कर दिया है।
लगातार धमकियों से फैली दहशत, सुरक्षा एजेंसियों की गश्त तेज
शनिवार को जैसे ही ई-मेल के माध्यम से धमकी मिली, पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए। साथ ही, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भी अमृतसर में अपनी गतिविधियाँ तेज कर दी हैं। अमृतसर एक सीमावर्ती जिला होने के कारण इसके कुछ हिस्से बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में आते हैं।
बीएसएफ ने अब दरबार साहिब परिसर के आस-पास गश्त बढ़ा दी है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है। पंजाब पुलिस के साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी पूरे मामले की छानबीन में जुट गई हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-909.png)
श्वेत मलिक ने गृह मंत्री को किया आगाह
इस गंभीर स्थिति के बीच, भाजपा नेता और पूर्व सांसद श्वेत मलिक ने दरबार साहिब पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया। उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्होंने यह मुद्दा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष उठा दिया है। मलिक ने कहा कि यह सिर्फ पंजाब नहीं, बल्कि पूरे देश की सुरक्षा और धार्मिक आस्था से जुड़ा मामला है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि दरबार साहिब की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए तथा जांच एजेंसियों को जल्द से जल्द धमकी देने वालों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-907.png)
जत्थेदार ने उठाए सवाल, दोषियों की गिरफ्तारी पर जताई नाराज़गी
अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने इन धमकियों पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब तक एक भी असली आरोपित पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।
ज्ञानी गड़गज ने सवाल उठाया कि क्या सरकारी एजेंसियों की साइबर तकनीक इतनी कमजोर है कि वह लगातार आठ ई-मेल भेजने वाले शख्स तक नहीं पहुंच पा रही? उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि समय रहते दोषियों को नहीं पकड़ा गया तो सिख संगत में आक्रोश बढ़ सकता है।
आम जनता में बढ़ा भय
लगातार मिल रही धमकियों के चलते अमृतसर शहर और खासतौर पर स्वर्ण मंदिर के आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। श्रद्धालु डर के बावजूद दरबार साहिब पहुंच रहे हैं, लेकिन उनकी संख्या में पहले की तुलना में कमी आई है।
सुरक्षा एजेंसियों द्वारा फिलहाल धमकियों को ‘हेरासमेंट और मानसिक दबाव की कोशिश’ माना जा रहा है, लेकिन वे किसी भी आशंका को दरकिनार नहीं कर रही हैं। हर एक ई-मेल की साइबर फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-906.png)